Yash Raj Films ने फाइनली बताया Salman Khan की Tiger 3 को दिवाली पर रिलीज करने का बड़ा कारण, Hrithik Roshan के कैमियो पर बोला कि फिल्म में कई और भी सरप्राइज हैं

यशराज फिल्म्स ने फाइनली दिवाली पर टाइगर 3 को रिलीज करने की असली वजह बताई है।

YRF Tells Reason Of Releasing Tiger 3 On Diwali Says Films Have Lot Of Surprises: यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म टाइगर 3 को काफी बड़े लेवल पर रिलीज कर रहा है। इस फिल्म को भारत में लगभग पांच हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जायेगा। यह फिल्म कल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को दिवाली पर रिलीज किए जाने पर फिल्म इंडस्ट्री के कई ट्रेड एनालिस्ट ने एक गलत फैसला बताया है, क्योंकि दिवाली पर फिल्मों की ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई होने के आसार काफी कम रहते हैं। दिवाली जोकि काफी व्यस्त त्योहार होता है, तो ऐसे में दर्शक इस त्योहार को मनाने में ही पूरे दिन काफी व्यस्त रहते हैं और काफी मुश्किल से ही किसी फिल्म को देखने का समय निकाल पाते हैं। हालांकि, यशराज फिल्म्स ने अब खुद बताया है कि उन्होंने इस फिल्म को दीवाली पर रिलीज करने का फैसला क्यों लिया है?

टाइगर 3 को दिवाली को पर रिलीज करने का कारण यशराज फिल्म्स के ड्रिस्ट्रीब्यूशन के वाइस प्रेसीडेंट रोहन मल्होत्रा ने बताया है? रोहन ने NDTV इंडिया से इस टॉपिक पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’तो अगर हम देखें किसी भी प्रोड्यूसर ने पिछले 12 सालों से दिवाली पर कोई फिल्म रिलीज नहीं की है। और जो 12 साल पहले रिलीज हुई थी, वो फिल्म थी ‘जब तक है जान’। तो यशराज फिल्म्स ने हमेशा माना है कि फिल्म के टोटल बिजनेस पर ध्यान दिया जाना चाहिए, मतलब फिल्म के टोटल धंधे के लिए कौन सी रिलीज डेट बेहतर रहेगी, नाकि एक दिन के कलेक्शन पर ध्यान दिया जाए। इसीलिए जब हमने दिवाली पर ‘जब तक है जान’ को रिलीज किया था, तब उस फिल्म ने भी काफी अच्छा बिजनेस किया था। लेकिन उस फिल्म के 12 साल बाद तक कोई फिल्म भी दिवाली पर रिलीज नहीं की गई। लेकिन हमें लग रहा है कि यह एक स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म है और टाइगर 3 है और फिल्म में काफी सरप्राइज भी हैं, तो लोग इस फिल्म को पहले ही दिन काफी जल्दी देखना चाहेंगे।’’

रोहन ने ऋतिक रोशन और शाहरुख खान के कैमियो पर इशारा करते हुए कहा कि इस फिल्म में काफी सरप्राइजेज हैं, तो दर्शक फिल्म के स्पॉइलर्स को किसी से सुनना नहीं चाहेंगे और वे पहले ही दिन फिल्म को देखना पसंद करेंगे। रोहन ने यह भी कहा कि भारत की जनसंख्या काफी बड़ी है, तो ऐसे में कुछ लोग दिवाली पूजा के बाद लेट नाइट शोज को देखना भी पसंद करेंगे। तो अब देखते है कि कल टाइगर 3 कितने करोड़ रुपए की ओपनिंग लेती है? 

ये भी पढ़ें: Veeram के बाद Salman Khan करेंगे Ajith Kumar की एक और हिट फिल्म का रीमेक, फैंस भी सलमान को इस फिल्म में देखकर हो जायेंगे खुश

ताज़ा ख़बरें