Hrithik Roshan की Koi Mil Gaya में Yash Chopra ने ऐसा क्लाईमैक्स रखने की दी थी सलाह, लेकिन Aditya Chopra ने फिल्म का क्लाईमैक्स बदल  दिया, Anil Kapoor की वजह से बनी थी यह फिल्म 

फिल्म ‘कोई मिल गया’ के लिए यश चोपड़ा ने सुझाया था एक अलग क्लाईमैक्स, अनिल कपूर के कहने पर बनी थी यह फिल्म।

Yash Chopra  suggested this ending for Koi Mil Gaya: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ को 20 साल पूरे हो गए हैं। अब इस फिल्म को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया  गया है। इसी बीच इस फिल्म के डायरेक्टर राकेश ने बताया है कि इस फिल्म में यश चोपड़ा ने अलग क्लाईमैक्स सुझाया था, लेकिन उनके बेटे आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म के क्लाईमैक्स को बदलने को कहा था। 

इस फिल्म के अंत में दिखाया गया था कि ‘जादू’ वापस अपनी दुनिया में चला जाता है और रोहित को सुपर पावर्स दे जाता है। फिल्म के इसी क्लाईमैक्स पर यश चोपड़ा  और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा के अलग-अलग विचार थे। यश चोपड़ा चाहते थे कि फिल्म में रोहित की शक्तियां जादू वापस ले जाए, वहीं आदित्य का मानना था कि फिल्म में रोहित की शक्तियां खत्म नहीं होनी चाहिए। 

इस बात का खुलासा राकेश रोशन ने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में किया है। राकेश रोशन ने कहा कि, ‘’यश अंकल उस एंडिंग के पक्ष में थे जहां जादू उसकी शक्तियां छीन लेता है और चला जाता है। दूसरी ओर, आदित्य चोपड़ा  को विश्वास था कि शक्तियां रोहित पास आ गई हैं, इसलिए उन्होंने सुझाव दिया कि मैं वही एंडिंग रखूं।’’ राकेश ने भी आदित्य चोपड़ा की बात मानी और फिल्म में वैसी ही क्लाईमैक्स रखा जैसा कि आदित्य ने बताया था।

इसके अलावा ऋतिक रोशन ने हाल ही में फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे अनिल कपूर की मदद से फिल्म ‘कोई मिल गया’ बनी थी। ऋतिक ने कहा कि, ‘’इस फिल्म को कई लोगों ने न बनाने की सलाह दी थी। लेकिन फिर मैंने पापा (राकेश रोशन) के सबसे अच्छे दोस्त अनिल कपूर से बात की। मैंने उनसे पूछा कि वह फिल्म के बारे में क्या महसूस करते हैं, और उन्होंने कहा कि उन्हें यह बेहद पसंद आई, फिर मैंने उनसे मेरे पिता (राकेश रोशन)  को फिल्म बनाने के लिए मनाने का आग्रह किया। अनिल ने मेरे पिताजी के साथ बातचीत की, मैं उस बातचीत में शामिल हुआ और उस बातचीत के दौरान मैंने देखा कि मेरे पिताजी इस फिल्म बनाने को तैयार हैं।’’

ये भी पढ़ें: इस साल SRK की Pathaan के बाद सिर्फ इन जूनियर एक्टर्स की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Latest Posts

ये भी पढ़ें