When Vidhu Vinod Chopra Had To Gift A Car Worth Four Crores To Amitabh Bachchan Due To This Reason: बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशक और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा जोकि इन दिनों अपनी फिल्म ‘12th फेल’ को लेकर’ खबरों में बने हुए हैं। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस कर रही है।
इसी बीच विधु विनोद चोपड़ा ने बताया है कि वे स्टार्स के साथ काम करने से क्यों कतराते हैं और एक बार क्यों उन्हें अमिताभ बच्चन को चार करोड़ रुपए की रोल्स रॉयस गिफ्ट करनी पड़ी थी। विधु ने स्टार्स के साथ काम न करने की वजह सिद्धार्थ कनन को बताते हुए कहा कि, ‘’जो एक्टर स्टार सिस्टम में फंसे हुए हैं, जब वो चलते हैं तो 20 लोग उनके पीछे चलते हैं। कोई उनका जूता उठा रहा है, उनके तामझाम जिसको हम बोलते हैं। तो मैं यह कह रहा हूं कि उनको भी मेरे साथ काम करने में भी बड़ी तकलीफ होगी। मैं अगर चाहूं भी तो वो मेरे साथ काम नहीं कर सकते हैं, क्यों मैं बताता हूं? अब 12th फेल में मैंने विक्रांत मेसी के साथ एक साल रिर्हसल की है, तीन महीना मेरी शूटिंग से पहले उसने सब शूटिंग रोक दिए, एक महीना पहले वो चंबल गया है, फिल्म में उसके चेहरे पर कोई मेकअप नहीं है। उसने चेहरे पर तेल लगाकर छत पर लेटकर अपनी त्वाचा को सख्त बनाया है। तब जाकर ऐसी फिल्म बनती है। अब कौन स्टार है, जिसको मैं कहूं यह करो तो वो करेगा। वो कहेगा ये तो पागल इसके साथ कौन काम करेगा? तो वो नहीं करेगा, तो उसको भी तकलीफ होगी और मुझको को भी।’’
आगे इसी बात को समझाते हुए विधु ने अमिताभ बच्चन का एक उदाहरण दिया और बताया कि स्टार्स के साथ काम करना कितना कठिन हो जाता है? विधु ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, जब फिल्म एकलव्य बनी तो अमिताभ बच्चन आए शूटिंग पे और शायद एक-दो महीने का शेड्यूल था। और वो एक ही सूटकेस लाए थे तो मैंने कहा कि अमित आप इतना कम सामान लेकर ट्रैवल करते हो। इसपर उन्होंने मुझे कहा कि जया (बच्चन) ने मुझे बताया है कि तुम विनोद के साथ एक हफ्ते से ज्यादा नहीं रह पाओगे, तो उसने मुझे एक ही सूटकेस दिया। और हुआ यूं कि हमारे झगड़े भी शुरू हो गए, लेकिन क्योंकि वो रूके रहे और बैठे रहे और पूरी फिल्म की, इसीलिए मुझे बहुत महंगा पड़ा क्योंकि फिर मैंने उनको उस वक्त रोल्स रॉयस जोकि उस वक्त 4 या 4.5 करोड़ की आती थी, वो गिफ्ट करनी पड़ी थी। क्योंकि उन्होंने मुझे झेला और कमाल का काम किया था।’’