जब 103 बुखार होने पर भी SRK अपनी कैमियो वाली फिल्म Army की शूटिंग करने पहुंच गए, यह एक्टर शाहरुख को देखकर रह गया था हैरान

बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान जोकि अपने डेडिकेशन के लिए जाने जाते हैं, वो एक बार काफी तेज बुखार में फिल्म ‘आर्मी’ की शूटिंग करने पहुंच गए थे।

When SRK in  fever came to shoot cameo in  Army: बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ की सफलता  का आनंद उठा रहे हैं। शाहरुख जिन्होंने 90s की शुरुआत में फिल्म दीवाना से अपना डेब्यू किया था, इसी फिल्म के बाद शाहरुख खान बॉलीवुड के स्टार बन गए थे। स्टार बनने के बाद शाहरुख खान ने कई बड़ी फिल्मों में छोटे रोल और कैमियो भी किए थे। शाहरुख खान ने साल 1996 में श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘आर्मी’ में एक कैमियो किया था। शाहरुख खान का इस फिल्म में ज्यादा लंबा रोल नहीं था, लेकिन फिर उन्होंने इस रोल को पूरी ईमानदारी से निभाया था। एक बार तो शाहरुख खान को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान 103 बुखार भी था, लेकिन फिर भी वे फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे थे। इस बात का खुलासा इस फिल्म में काम कर चुके अभिनेता रवि किशन ने किया है। 

रवि किशन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’मैं शाहरुख खान से जुड़ी एक घटना के बारे में बताता हूं, जोकि काफी कम लोगों को पता है। हम लोग फिल्म कर रहे थे ‘आर्मी’ महबूब स्टूडियो, बांद्रा में, शाहरुख को उस वक्त 103 या 104 बुखार होगा और गाना कर रहे थे श्री जी (श्रीदेवी) थी, सरोज खान जी कोरियोग्राफर थी। हम लोग गाना क्लाईमैक्स का कर रहे थे, राम शेट्टी डायरेक्टर थे, नितिन मोहन प्रोड्यूसर थे, जोकि अब इस दुनिया में नहीं है, शाहरुख उस वक्त में बुखार में आकर बैठना और शिद्दत से शूटिंग को देखना और कैमियो रोल था ‘आर्मी’ में उनका और वो फिल्म में पूर्णरूप से  हीरो नहीं थे, और वो बैठना और वो आंखों में जो भूख थी, जो कर गुजरने की बात डू और डाई। मैंने हमेशा अक्षय और शाहरुख खान की आंखों में डू और डाई वाली बात देखी है कि अंजान मौत नहीं मरना है। अगर धरती पर जन्म लिया है, तो कुछ बड़ा ही करके जायेंगे।’’ यह बातें रवि किशन ने सिद्धार्थ कनन को बताई हैं। 

रवि किशन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी कल 06 अक्टूबर 2023 को फिल्म मिशन रानीगंज रिलीज हो रही है, इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। 

ये भी पढ़ें: Ravi Kishan ने बताया कि उनके साथ आए Akshay Kumar और SRK स्टार बन गए, लेकिन वो धक्के खाते रहे, फिर इस कारण से भोजपुरी सिनेमा की ओर किया रुख

ताज़ा ख़बरें