बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस सोनम कपूर यूं तो कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। हालांकि सोनम अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन के कारण काफी सुर्खियों में रही। सोनम कई बार ऐसे बयान दे चुकी है जिसके कारण वह आलोचना भी झेल चुकी है। एक बार उन्होंने पॉपुलर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर भी कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई थी। तो चलिए जानते हैं सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय से जुड़ा ये पूरा मामला क्या है
ब्यूटी ब्रांड को लेकर शुरू हुआ था मामला
दरअसल, यह बात वहां से शुरू हुई जब ऐश्वर्या राय कई सालों तक एक ब्यूटी ब्रांड के एंबेसडर रही। इतना ही नहीं बल्कि इस ब्यूटी ब्रांड को ऐश्वर्या की वजह से ही जाना जाता था लेकिन साल 2009 में अचानक पासा पलट गया और पापुलर एक्ट्रेस सोनम कपूर को इसका ब्रांड एंबेसडर बना दिया गया। जैसे ही सोनम कपूर को ब्रांड एंबेसडर बनाया तो उन्होंने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय को आंटी का दिया।
मीडिया ने सोनम से ऐश्वर्या राय बच्चन को ब्रांड एंबेसडर के पद से हटाने के बारे में पूछा था तो सोनम ने बेबाक अंदाज में कह दिया कि, “ऐश्वर्या दूसरी पीढ़ी की आंटी हैं”। जैसे ही सोनम ने यह बयान दिया तो सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ बवाल देखने को मिला। इतना ही नहीं बल्कि सोनम को तो खूब आलोचना का सामना भी करना पड़ा। इसके बाद सोनम ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि, “ऐश्वर्या ने मेरे पापा के साथ कई फिल्मों में काम किया है, इसलिए मैंने उन्हें आंटी कहा”
इन फिल्मों का हिस्सा रही सोनम
9 जून 1985 को हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के घर जन्मी सोनम कपूर ने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘सांवरिया’ से अपने करियर की शुरुआत की। बता दे इस फिल्म के माध्यम से रणबीर कपूर ने भी अपनी शुरुआत की थी। दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद सोनम ने ‘आइशा’, ‘आई हेट लव स्टोरी’, ‘मौसम’, ‘थैंक यू’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘डोली की डोली’, ‘पैडमैन’, ‘मिर्जा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें: पर्पल लिपस्टिक से फ्लोरल ड्रेस तक, जब-जब अपने बेबाक लुक से Cannes Film Festival में छाईं Aishwarya!