जब Tamma Tamma Loge पर Sanjay Dutt का अजीब डांस देखकर हैरान रह गईं थी  Saroj Khan, बोली थी यह बात

सरोज खान को संजय दत्त और सैफ अली खान समेत बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स डांस सीखाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

When Saroj Khan was surprised by Sanjay Dutt dance: बॉलीवुड की दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान जिन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स को कोरियोग्राफ किया था। सरोज खान की कोरियोग्राफी के बिना बॉलीवुड की हर फिल्म अधूरी रहती थी। सरोज खान को बॉलीवुड के ऐसे एक्टर्स को भी डांस सीखाना पड़ा था, जोकि बिल्कुल भी डांस नहीं कर पाते थे। सरोज ने हमे दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें सैफ अली खान और संजय दत्त को कोरियोग्राफ करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

सरोज ने कहा था कि, ‘’दरअसल मजा ये आता है जब नॉन-डांसर, जिन्हें लोगों ने यह कहकर रिजेक्ट कर दिया हो कि वे डांस नहीं कर सकते, उन्हें डांस कराना बहुत अच्छा लगता है। जब गोविंदा, अक्षय कुमार, आमिर खान जैसे प्रोफेशनल डांसर्स को डांस सीखाने की बात आती है तो ये लोग सच में बहुत अच्छा डांस करते हैं, लेकिन जब मैंने संजय दत्त और सैफ अली खान को डांस कराया तो और भी मजा आया।’’

सरोज खान ने साल 1990 में आई फिल्म थानेदार में संजय दत्त के डांस पर बताया था कि कैसे वे संजय दत्त का डांस देखकर हैरान रह गई थी। इस फिल्म में सरोज ने सॉन्ग ‘तम्मा-तम्मा लोगो’ की कोरियोग्राफी की थी। इसी सॉन्ग से जुड़ी एक याद साझा करते हुए सरोज ने बताया था कि कैसे उनके साथ प्रैंक किया गया था। सरोज को बताया गया था कि संजय दत्त ने इस सॉन्ग के लिए रिहर्सल नहीं किया है।

सरोज ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’मेकर्स ने मुझे बताया कि मैं इस सॉन्ग को अब कोरियोग्राफ नहीं कर पाऊंगी। तो मैंने पूछा क्यों, इसपर मेकर्स ने मुझे जवाब देते हुए कहा कि संजय दत्त ने इस सॉन्ग के लिए रिहर्सल ही नहीं किया है। मुझे संजय दत्त पर काफी गुस्सा आ रहा था। फिर मैंने संजय दत्त से सॉन्ग पर डांस करने को कहा, संजय ने काफी अच्छा डांस किया इसे देखकर मैं हैरानी से अपनी कुर्सी से गिर गई। उन्होंने यह कहकर मेरे साथ मज़ाक करने का प्लान बनाया था कि संजय ने रिहर्सल नहीं किया है। लेकिन सेट पर वह शानदार थे और आप देख सकते हैं कि उन्होंने उस गाने में क्या किया है।”

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar अगर हीरो न होते तो एक बड़े पॉकेट मार बनते, Divya Bharti बहुत ही अच्छी थी: Guddi Maruti

ताज़ा ख़बरें