जब Manav Kaul को Gulshan Kumar के मर्डर केस में पुलिस ने पकड़ लिया, फिर ऐसे बचे थे अभिनेता

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर मानव कौल टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के मर्डर केस में जेल जा चुके हैं।

When Manav Kaul was arrested in Gulshan Kumar  murder case: टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार जिनकी साल 1997 में  दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने कई तेजी से उनके कातिलों की तलाश की थी। इसी दौरान बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर मानव कौल को भी पुलिस ने पकड़ लिया था। पुलिस को लगा था कि मानव भी गुलशन कुमार की हत्या में शामिल है। लेकिन पुलिस को सच्चाई पता चली तो उन्होंने मानव को छोड़ दिया था।

मानव कौल ने इस बात का खुलासा हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में किया है। मानव ने इस हादसे के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’हम पांच लोग थे जो दहिसर में रहते थे और चूंकि हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे, हम रात के 2 बजे तक जागते थे, चाय पीते थे और सो जाते थे। अगले दिन हम नाश्ता छोड़ सकते हैं और देर से उठ सकते हैं और सीधे दोपहर का भोजन कर सकते हैं।’’

आगे इसी पर बातचीत करते हुए मानव ने कहा कि, ‘’पूरा दिन हम स्टूडियो और फिल्म सिटी में घूमते और लोगों से मिलते और फिर रात को वापस आ जाते। तो हमारे सोसायटी में रहने वाले किसी व्यक्ति को शक हुआ कि ये पांचों आदमी रात को देर से आते हैं, जुआ खेलते हैं और फिर अगले दिन तैयार होकर चले जाते हैं। तो उन्होंने शिकायत की।’’

इस शिकायत के बाद पुलिस जब मानव पकड़ने आई तो उसके बारे में बताते हुए अभिनेता ने कहा कि, ‘’तो एक रात हम ताश खेल रहे थे और एकदम पुलिस ने हमारे घर को घेर लिया और वे घुस गए और सीधे पूछा, “गुलशन कुमार को किसने मारा?” मुझे यह थोड़ा अजीब लगा लेकिन 2-3 और लोग डर गए और वे हमें दहिसर पुलिस स्टेशन ले गए। “मैं तब बहुत यंग था… तो उस समय में लग रहा कि ऐसा स्वागत किया मुंबई ने।’

मानव के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आखिरी बार नेटफ्लिक्स की वेब-सीरीज ‘द फेम गेम’ में नजर आए थे। वे फिल्म ‘ट्रायल पीरियड’ में नजर आयेंगे।

ये भी पढ़ें: SRK की Chaahat के 27 साल हुए पूरे, इस फिल्म से Mahesh Bhatt, Sunny Deol की फिल्म को करवाना चाहते थे फ्लॉप, लेकिन खुद ही की फिल्म  हो गई फ्लॉप

ताज़ा ख़बरें