When Katrina Kaif Called Vicky Kaushal Joker: बॉलीवुड के क्यूट कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जिनकी शादी को अगले महीने दो साल पूरे होने वाले हैं, इन दोनो की जोड़ी अक्सर मीडिया में बनी रहती है। इसी बीच विक्की ने बताया है कि कैटरीना के साथ शादी के बाद उनके जीवन में क्या बदलाव आया है? विक्की ने यह भी बताया कि एक बार उनके आउटफिट को लेकर कैटरीना ने उन्हें जोकर भी बोल दिया था।
विक्की ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताते हुए कहा कि, “जमीनी स्तर पर, उसने जोड़ा है कि मुझे किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि वह ऐसी है, ‘क्या जोकर बनके जा रहा है ये (वह जोकर की तरह दिख रहा है)’। उसने सचमुच मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझे यह कहते हुए पीछे खींच लिया कि तुम इस तरह बाहर नहीं निकलोगे। मैंने उससे पूछा, ‘इसमें क्या गलत है? और उन्होंने कहा, ‘सब कुछ।’ तो मैंने कहा अच्छा ठीक है।’’
विक्की ने यह भी बताया कि कैटरीना काफी अनुशासन में रहती है। विक्की ने बताया कि, ‘’वह डाइट चेंज और सभी बदलावों पर जाती है। मैंने बहुत से लोगों को इतना अनुशासित होते नहीं देखा। ये मैंने उन्होंसे सीखा है। मुझे एहसास है कि ऐसे वह नहीं है, उसने यह मुकाम हासिल किया है क्योंकि वह आज तक उस काम में लगी है और यही उन्हें एक्साइट करता है। वह इस बारे में बहुत इमोशन नहीं होती। जैसे आपको वही करना है जो आपको करना है और इससे मुझे वास्तव में मदद मिली है।”
विक्की के वर्कफ्रंट की बात करें, तो कल उनकी फिल्म ‘सैम बहादुर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में विक्की कौशल भारतीय सेना के पूर्व फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी मुख्य भूमिकाओं में है। इस फिल्म क्लैश सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से होगा।
ये भी पढ़ें: Abhishek Bachchan समेत बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने Vicky Kaushal की फिल्म Sam Bahadur पर दिए ऐसे रिएक्शन