जब Girish Karnad ने Neena Gupta को बोला कि वे हीरोइन नहीं बन पायेंगी, एक्टर की बात हुई थी सच, इस बड़ी गलती की वजह से नीना हीरोइन नहीं बन पाई

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गिरीश कर्नाड ने 80s में नीना गुप्ता को बोल दिया था कि वे कभी भी हीरोइन नहीं बन पायेेंगी।

When Girish Karnad Told Neena Gupta That She Will Never  Become A Heroine: बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस नीना गुप्ता जोकि पिछले 40 सालों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं, उन्होंने अपने शुरुआती करियर में एक ऐसा रोल निभा लिया था, जिसे देखकर दिग्गज अभिनेता गिरीश कर्नाड ने प्रीडिक्डट कर दिया था कि नीना कभी भी हीरोइन नहीं बन पायेंगी। नीना ने इस बात का खुलासा हाल ही में शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर में किया है। 

नीना ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘साथ-साथ’ में एक कॉमेडियन लड़की का किरदार निभाया था। इसी किरदार को देखने के बाद गिरीश ने नीना को कहा था कि वे कभी भी हीरोइन नहीं बन पायेंगी।  नीना ने गिरीश कर्नाड के इस प्रीडिक्शन के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’मुझे एक कॉमेडियन लड़की की भूमिका निभाने का ऑफर मिला था, इस फिल्म में  मैं एक ‘लल्लू लड़की’ का किरदार निभा रही थी, जिसकी एक लाइन थी-‘मैं ना कहती थी’। यह रोल बहुत बड़ा हिट हुआ। और मुझे याद है कि मैं प्रीमियर पार्टी के लिए गई था और वहां मेरी मुलाकात गिरीश कर्नाड से हुई, जिन्हें मैं बहुत अच्छी तरह से जानती थी। गिरीश ने कहा कि अब तुम्हें कभी हीरोइन का रोल नहीं मिलेगा, कभी लीड रोल नहीं मिलेगा। और वही हुआ, क्योंकि एक बार जब आप कॉमेडी कर लेते हैं, खासकर एक महिला,  तो आप खत्म हो जाते हैं। लोग आपको रोमांटिक फिल्मों में मुख्य भूमिका देने की कल्पना भी नहीं कर सकते। और कई सालों तक मुझे एक जैसे रोल, एक जैसे कपड़े, एक जैसे चश्मे, एक जैसी हर चीज़ करने के ऑफर मिलते रहे।’’

नीना ने अंत में बताया कि उन्होंने इस तरह का रोल निभाकर बहुत बड़ी गलती की थी। इसके बाद पैसों के लिए नीना को इसी प्रकार के ही रोल काफी दिनों तक करने पड़े थे। नीना ने कहा कि, ‘’मैं  इस फिल्म इंडस्ट्री के बिजनेस को समझ नहीं पाई और मैंने अपने करियर में कई गलतियां की हैं।’’

ये भी पढ़ें: जब Doordarshan ने Gulzar को Jungle Book सॉन्ग में चड्डी शब्द हटाने को कहा, गुलजार बोले तुम्हारे दिमाग में गंदगी है

ताज़ा ख़बरें