जब अपनी डेब्यू फिल्म Daraar के दौरान  Arbaaz Khan की तुलना Salman Khan से की गई थी, तब अरबाज ने कहा था कि इससे घबराना नहीं चाहिए

बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘दरार’ के दौरान सलमान के साथ तुलना किए जाने पर अपने विचार साझा किए थे।

When Arbaaz Khan spoke on getting compared with Salman Khan: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान जिन्होंने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था और वे इसी फिल्म के बाद स्टार बन गए थे और कुछ सालों बाद सुपरस्टार। सलमान खान के बाद उनके छोटे भाई अरबाज खान ने लगभग सात साल बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अरबाज ने साल 1996 में आई फिल्म ‘दरार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अरबाज की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। 

इसी फिल्म के रिलीज होने के दौरान अरबाज ने हमें साल 1996 में एक विशेष इंटरव्यू दिया था, जहां पर उन्होंने अपने बढ़े भाई सलमान खान से अपनी तुलना होने पर अपने विचार साझा किए  थे। अरबाज खान ने सलमान खान के साथ अपनी तुलना पर विचार रखते हुए कहा था कि, देखिए तुलना तो होगी और उससे किसी को घबराना भी नहीं चाहिए। अगर मैं किसी वजह से घबरा जाऊं और मुझे लगे कि यार सलमान खान की तो पहली फिल्म ‘मैंने प्यार  किया’ तो जो इतिहास में  काफी बढ़ी हिट बन गई। और यह चीजें आप जानबूझकर नहीं कर सकते हैं, तो बस आपको फोकस्ड रहना होगा और जो आप करना चाहते हो वो करिए, जो आप कर सकते हैं। 

अरबाज खान ने बताया था कि उन्होंने बढ़ें ही ध्यान से अपनी डेब्यू फिल्म चुनी है। अरबाज ने कहा था कि,  ‘’मैंने अपनी तरफ से मेहनत की है, राइट प्रोजेक्ट को चूज किया है अपने करियर को शुरू करने के लिए और बाकी सब चीजें भगवान और दर्शकों के हाथ में हैं। लेकिन मैं काफी कॉन्फिडेन्ट फील कर रहा हूं और मुझे नहीं लगता है कि चीजें उतनी खराब जायेंगी। लेकिन मेरी सफलता और मेरी अगली फिल्म की तुलना सलमान खान के साथ नहीं की जा सकती है।’’

बता दें कि, फिल्म ‘दरार’ को अब्बास-मस्ताना द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में अरबाज खान ने एक नेगेटिव किरदार निभाया था, जोकि अपनी पत्नी के साथ हिंसा करता था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। 

ये भी पढे़ं: Kareena Kapoor ने कहा कि  Laal Singh Chaddha के फ्लॉप होने के बाद Aamir Khan काफी उदास हो गए थे, फिर करीना ने आमिर को समझाई थी यह बात 

ताज़ा ख़बरें