फिल्म Gadar 2 के निर्देशक Anil Sharma को जब Farishtay की शूटिंग के दौरान प्रोड्यूसर Sattee Shourie ने मारा था जोरदार थप्पड़, जानिए क्या थी वजह

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म फरिश्ते को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर सत्ती शौरी और निर्देशक के बीच काफी झगड़े की खबर थी। दोनों एक दूसरे पर फिल्म फरिश्ते को पूरा न करने का आरोप लगाया था

When Anil Sharma Was Slapped By Sattee Shourie: फिल्म निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा है। सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा व सिमरत कौर भी लीड में हैं। सभी फिल्म की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं। हालाकि अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित पिछली तीन फिल्में वीर,सिंह साहब द ग्रेट और जीनियस बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। अनिल शर्मा की पिछली हिट फिल्म सनी देओल परिवार की अपने थी। बात अगर अनिल शर्मा के करियर की करें, तो धर्मेंद्र के साथ अनिल शर्मा ने ज्यादातर फिल्में बनाई हैं। ऐसी ही एक फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी। जिसमें धर्मेंद्र और विनोद खन्ना के अलावा रजनीकांत भी थे। इसे लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर और निर्देशक के बीच काफी विवाद हुआ था।

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म फरिश्ते को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर सत्ती शौरी और निर्देशक के बीच काफी झगड़े की खबर थी। दोनों एक दूसरे पर फिल्म फरिश्ते को पूरा न करने का आरोप लगाया था। लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में इस विवाद पर दोनों ने खुलकर अपनी बात रखी थी। एक तरफ सत्ती शौरी निर्देशक अनिल शर्मा पर ये आरोप लगा रही थी कि अनिल शर्मा ने अपनी फिल्म तहलका पूरी करने के चक्कर में उनकी फिल्म फरिश्ते को जानबूझ कर डिले कर दिया है। सत्ती शौरी का ये भी आरोप था कि फिल्म की शूटिंग में डिले की वजह से उन्हे लाखों का नुकसान हुआ था। हालाकि दोनों का झगड़ा सुलझ गया था और फिल्म पूरी करके रिलीज भी कर दी गई थी। लेकिन फरिश्ते का बॉक्स ऑफिस पर विवादों की वजह से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।

इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा विनोद खन्ना भी थे। जो उस वक्त बाबा रजनीश के आश्रम से वापसी के बाद फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे। प्रोड्यूसर सत्ती शौरी ने उस वक्त विनोद खन्ना पर भी तीखे प्रहार किए थे। सत्ती का कहना था कि निर्देशक अनिल शर्मा ने विनोद खन्ना को फिल्म में क्यों कास्ट किया है, उन्हे समझ में नहीं आया। विनोद खन्ना सेट पर काफी लेट आते थे। जिससे शूट काफी डिले होता था। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जाता है कि फिल्म फरिश्ते की शूटिंग के दौरान सत्ती शौरी ने अनिल शर्मा को थप्पड़ भी मारा था। सत्ती शौरी के इन सभी आरोपों पर निर्देशक अनिल शर्मा ने जवाव भी दिया था। उनका कहना था कि सारी चीजों के लिए वो अकेले जिम्मेदार नहीं हैं। अनिल शर्मा ने ये भी कहा था कि उन्हे जरूरत के हिसाब से चीजें मुहैया नहीं कराई गई थी। इसलिए फिल्म डिले हुई थी।

अनिल शर्मा ने अपने जवाब में ये भी कहा था कि जो क्लाइमैक्स फिल्म फरिश्ते के लिए उन्होने स्क्रिप्टेड किया था। प्रोड्यूसर ने उसे बदल दिया था। इसलिए दोनों के बीच अनबन हुई थी। उधर प्रोड्यूसर सत्ती शौरी का कहना था कि क्लाइमैक्स की शूटिंग फिर से की गई थी। जितने पैसे और समय की डिमांड अनिल शर्मा के द्वारा की गई। सब प्रोड्यूसर की तरफ से पूरा किया गया था। इतना ही नहीं सत्ती शौरी एक और फिल्म बेखुदी को लेकर विवादों में आई थी। जब सैफ अली खान को लेकर उनका निर्देशक राहुल रवैल से विवाद हुआ था। तब सैफ अली खान को वो फिल्म छोड़नी पड़ी थी।

ये भी पढ़े: Raj Kapoor से ब्रेकअप के बाद Nargis मन में कई बार Suicide के आए थे विचार, फिर Sunil Dutt ने मसीहा बन संवारी नरगिस…

Latest Posts

ये भी पढ़ें