जब Waheeda Rehman Dadasaheb Phalke Award मिलने की सूचना पर हो गई थी सरप्राइज, कहा था मुझे क्यों.. मैं तो एक दशक से…

वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से हाल ही में भारत सरकार ने सम्मानित किया है। वहीदा जी को ये पुरस्कार 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया गया तो वो भावुक हो गई

Waheeda Rehman Talks About The Dadasaheb Phalke Award: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान को कल दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उनको ये सम्मान दिया गया। जैसे ही वहीदा जी के नाम की घोषणा हुई, वे भावुक हो गई और उनके पास अभिनेता आर माधवन ने आकर उन्हे संभाला। इसके बाद मंच पर जाकर वहीदा रहमान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से ये पुरस्कार हासिल किया। दादासाहेब पुरस्कार मिलने के बाद वहीदा जी ने फिल्म इंडस्ट्री के हर उस शख्स को शुक्रिया कहा जिसकी वजह से सिनेमा इतने सालों से चल रहा है। फिर चाहे वो निर्देशक हो निर्माता हो या फिर फिल्म निर्माण से जुड़ा शख्स हो।

इससे पहले जब वहीदा रहमान को सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने फोन करके बताया था कि आपको दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है। तब एक्ट्रेस ने आश्चर्य जताया और कहा कि आप हमें ये पुरस्कार क्यों दे रहे हैं। मैं तो पिछले 10-12 सालों से काम नहीं कर रही हूं। फिर अनुराग जी ने कहा कि वहीदा जी ये सम्मान आपको आज के काम के लिए नहीं दिया जा रहा है। ये पूरे लाइफटाइम का सम्मान है। फिर वहीदा जी ने सोचा कि ये कहां से, कैसे हो गया। खुद उनकी समझ में नहीं आया।

डीडी नेशनल के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हे इस पुरस्कार की आशा नहीं थी और न ही कभी उन्होने इस बारे में सोचा था। मुझे कई सारे पुरस्कार मिले हैं। इनमें पद्माश्री और पद्मा विभूषण पुरस्कार भी शामिल है। वहीदा जी के शुरूआती दौर की बात करें, तो गुरूदत्त जी ने वहीदा जी को सीआईडी फिल्म से हिंदी सिनेमा में इंट्रोड्यूज किया था फिर कागज के फूल, प्यासा,गाइड जैसी कई शानदार फिल्में वहीदा जी ने की और अपनी परफॉरमेंस से सभी का दिल जीत लिया था।

वहीदा रहमान ने दादासाहेब फाल्के पुरस्कार जीतने के बाद अपने संबोधन में कहा कि वो आज बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो आज जिस मुकाम पर खड़ी हैं। इसका सारा श्रेय हमारी प्यारी इंडस्ट्री की वजह से है। मैं सौभाग्यशाली रही हूं कि मुझे टॉप के निर्माता निर्देशक,टेक्निशियन,संवाद लेखक,संगीत निर्देशक आदि का बहुत प्यार मिला, सभी का बहुत शुक्रिया। इनमें मेकअप आर्टिस्ट और वो तमाम लोग भी शामिल हैं। जिनकी वजह से ये इंडस्ट्री चल रही है।

ये भी पढ़े: Zeenat Aman ने दी यूथ को नसीहत, बोली कभी भी सेलेब्स के डिजाइनिंग वाले कपड़ों को देखकर उस पर फालतू खर्च मत करें

ताज़ा ख़बरें