Vivek Agnihotri ने कहा The Vaccine War और Salaar के क्लैश को  लेकर Prabhas के फैंस मुझे गालियां दे रहे थे, लेकिन अब भाग कोई और गया

बॉलीवुड के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बताया है कि प्रभास के फैंस उन्हें फिल्म ‘सालार’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ के क्लैश को लेकर गालिंया दे रहे थे।

Vivek Agnihotri  Says Prabhas Fans Abused Me On The Vaccine War And  Salaar Clash: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली निर्देशक विवेक अग्निहोत्री जोकि इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म इसी हफ्ते  28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच विवेक ने बताया है कि प्रभास के फैंस ने फिल्म सालार और द वैक्सीन वॉर को क्लैश को लेकर उनकी काफी गालियां दी थी, लेकिन अब खुद प्रभास की फिल्म पोस्टपोन हो गई। 

विवेक ने  ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए  एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘फिल्म द वैक्सीन वॉर बिना स्टार्स वाली एक छोटी फिल्म है, जो 12.5 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। एक और फिल्म सालार आ रही थी. 300 करोड़ की बड़ी फिल्म। उस फिल्म के फैंस मुझे गालियां दे रहे थे, ट्रोल कर रहे थे, इसको भगाओ, नहीं आना चाहिए… भाग कोई और गया।’’ बता दें कि, अब सालार 28 सितंबर को न रिलीज होकर 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

इसके अलावा विवेक ने फिल्म ‘फुकरे 3’ के साथ ‘द वैक्सीन वॉर’ के क्लैश पर भी अपने विचार साझा किए हैं। विवेक ने इस क्लैश पर विचार साझा करते हुए कहा कि,  ‘’अभी एक फिल्म रिलीज हुई है, वह पांच-छह हफ्ते पुरानी है लेकिन वे अभी भी उसके बारे में ऐसे बात कर रहे हैं जैसे कि कोई दूसरी फिल्म ही नहीं है। आज इन सभी ट्रेड पत्रकारों ने लिखा कि फिल्म आ रही है जिसका नाम है फुकरे। मेरा इससे कोई मुकाबला नहीं है। यह एक कॉमेडी और फ्रेंचाइजी है। दोनों अलग-अलग फिल्में हैं और दोनों को कमाई करना चाहिए। यह पांच दिन का वीकेंड है और मुझे उम्मीद है कि फुकरे भी सुपरहिट होगी और द वैक्सीन वॉर भी देखी जानी चाहिए।’’

बता दें कि, ‘द वैक्सीन वॉर’ में नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में हैं। वहीं बात करें फुकरे 3 की तो  इस फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और पंकज त्रिपाठी जैसे अभिनेता हैं। 

ये भी पढ़ें: Anees Bazmee ने Shahid Kapoor को उनकी कॉमेडी फिल्म छोड़ने की पुष्टि, बोले अब यह फिल्म मुझे दूसरे हीरो…

ताज़ा ख़बरें