क्या Adipurush के मेकर्स नशा करके फिल्म को बना रहे थे,  एक्टर को हिंदी भी नहीं बोलनी आती, मेरे पिताजी जैसा कोई भी भगवान हनुमान का किरदार नहीं निभा सकता: Vindu Dara Singh

आदिपुरुष के मेकर्स की मुसीबतें खत्म नहीं हो रही है, अब इस फिल्म के मेकर्स को विंदु दारा सिंह ने भी लताड़ा है।

Vindu Dara Singh lashed out at the makers of Adipurush: फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म से कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसी बीच इस फिल्म के मेकर्स को टीवी सीरियल रामायणम में भगवान हनुमान जी का किरदार निभाने वाले दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह ने भी काफी लताड़ा है। 

विंदु ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’हनुमान जी का किरदार निभाने वाले एक्टर को हिंदी भी ठीक से नहीं बोलनी आ रही है। उन्होंने उसे दिए गए डायलॉग्स से उसे कुछ और ही बना दिया है। शायद वे युवा पीढ़ी को सोचकर यह फिल्म बना रहे थे, जो थॉर जैसी मार्वल फिल्में देखते हैं। और वे बुरी तरह असफल हुए हैं।’’

विंदु ने आगे कहा कि, ‘’मेरे पिताजी ने जिस तरह से यह हनुमान जी का किरदार निभाया था, उनकी तरह कोई भी किरदार नहीं निभा सकता। आदिपुरुष के मेकर्स मेरी पिताजी के किरदार की लेगेसी को छू नहीं सकते है, वे हनुमान की पूँछ तक भी नहीं माप सकते। वे इसके बिल्कुल भी करीब नहीं हैं। आदिपुरुष के मेकर्स को शर्म आनी चाहिए।’’

इसके अलावा विंदु ने कहा कि, ‘’निर्माताओं के पास भारी बजट के साथ रामायण पर आधारित फिल्म बनाने का  सुनहरा मौका था लेकिन उन्होंने इसे बर्बाद कर दिया। मुझे नहीं पता कि क्या वे इस फिल्म को नशे में बना रहे थे और वो क्या सोच रहे थे। दुनिया जानती है कि रावण की लंका सोने की थी और उन्होंने उसे काले पत्थर से बनाया है। मुझे रावण के दस सिर वाले सीन की बात न कराएं, तो ही ठीक है। उन्होंने कहानी में ड्रेगन को पेश किया है। उन्होंने सिर्फ मजाकिया बातें करके कहानी के साथ खिलवाड़ किया है। यह निराशाजनक है।”

बता दें कि, फिल्म आदिपुरुष का  काफी नुकसान हो चुका है। इस फिल्म का बजट लगभग 600 करोड़ रुपए था और फिल्म लगभग 400 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। 

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar अगर हीरो न होते तो एक बड़े पॉकेट मार बनते, Divya Bharti बहुत ही अच्छी थी: Guddi Maruti

ताज़ा ख़बरें