Shah Rukh Khan And Nayanthara Interesting Story: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान और नयनतारा अभिनीत मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान के ट्रेलर की उलटी गिनती शुरू हो गई है। फैन्स को उम्मीद है कि पठान की तरह ही शाहरूख खान की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर गरदा मचाएगी। जिसमें शाहरूख खान के कई शेड्स हमें देखने को मिलेंगे। शाहरूख खान इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ रोमांस करेंगे। साथ ही एक्ट्रेसेस की पूरी गैंग भी इस फिल्म में नजर आने वाली है। खबरों की माने तो शाहरूख खान ने नयनतारा के साथ काम करने का वादा 10 साल पहले किया था। जिसे अब उन्होने पूरा कर दिया है।
दरअसल इस सिलसिले में आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक इवेंट समारोह में नयनतारा और शाहरूख खान के बीच कुछ इशारों ही इशारों में बात होती है। किंग खान कहते हैं कि नयनतारा को फ्लाइट से वहां से बॉलीवुड में उठा ले जाएंगे। वीडियो के आधार पर ये दावा किया जा रहा है कि शाहरूख खान ने इसी मौके पर नयनतारा के साथ काम करने का वादा किया था। शाहरूख और नययतारा जिस इवेंट में साथ में हैं। वहां जवान के निर्देशक एटली भी मौजूद थे। सभी शाहरूख खान के इस फनी जेस्चर पर हंस रहे थे। शाहरूख खान का ये फनी जेस्चर अब सच में तब्दील हो गया है।
शाहरूख खान की जवान की ट्रेलर आज रिलीज हो रहा है। रात 9 बजे वो बुर्ज खलीफा पर जवान का ट्रेलर लॉन्च करेंगे और वहां मौजूद फैन्स से किंग खान बातचीत कर जवान के ट्रेलर की लॉन्चिंग इवेंट को सेलीब्रेट भी करेंगे। अब देखते हैं कि जवान के ट्रेलर को देख दर्शकों का रिस्पॉन्स कैसा रहेगा। वैसे प्रीव्यू को देखकर तो सभी हैरत में थे कि शाहरूख का ऐसा रूप उन्होने कभी देखा नहीं था अब ट्रेलर में क्या सस्पेंस देखने को मिलेगा। ये तो हमें थोड़ी देर में मालुम हो जाएगा।
वैसे अगर बात करें, जवान फिल्म की, तो इसमें शाहरूख खान,नयनतारा के अलावा सान्या मल्होत्रा,विजय सेतुपति, प्रियामणि, आलिया कुरैशी,रिध्दी डोंगरा,सुनील ग्रोवर औऱ मुकेश छाबरा लीड में हैं। जबकि दीपिका पादुकोण व अमिताभ बच्चन कैैमियो में नजर आएंगे।
ये भी पढ़े: Sunny Deol बॉलीवुड की इस यंग स्टार एक्ट्रेस के पिता का रोल चाहते हैं निभाना, बोले बाप-बेटी वाली कहानी चलेगी