Vidhu Vinod Chopra ने Munna Bhai M.B.B.S से जुड़ी बताई एक घटना जिसके बाद वे कभी भी किसी फिल्म के सेट पर नहीं गए, फिल्म की  थ्रीक्वल पर बोली यह बात

विधु विनोद चोपड़ा ने बताया है कि वे अभी अपनी फिल्मों के सीक्वल में क्यों इंटरेस्टेड नहीं है?

 Vidhu Vinod Chopra shares anecdote from  Munna Bhai MBBS: साल 2003 में आई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी बड़ी हिट रही थी। इस फिल्म का सीक्वल ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ भी दर्शकों को काफी पसंद आया था। फैंस इस फिल्म के तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब लगता है कि इस फिल्म का थ्रीक्वल शायद देखने को नहीं मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि विधु विनोद चोपड़ा ने हाल ही में अपनी फिल्मों के सीक्वल पर विचार साझा किए हैं और उन्होंने बोला कि वे पैसों के लिए सीक्वल नहीं बनाना चाहता है। 

विधु विनोद चोपड़ा ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मों के सीक्वल पर विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’मैं एक्स्ट्रा पैसै कमाने के लिए जिंदगी में कोई गलत काम नहीं करूंगा, यह बात मैं आपको लिखकर दे सकता हूं। ना मैंने किया है और ना करूंगा मैं चाहता तो मुन्ना भाई 3,4 बना देता, 3 इडियट्स 2,3, 4 बना देता और इससे कितने हजार करोड़ हो जाते है।’’ विधु की इन बातों से तो ऐसा ही लगता है कि वे अभी मुन्नाभाई और 3 इडियट्स के सीक्वल को बनाने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है। 

इसी इंटरव्यू में विधु ने फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस की शूटिंग से एक किस्सा साझा किया,जब उन्होंने अपनी प्रोडक्शन में दूसरे डायरेक्टर के साथ बन रही फिल्म की शूटिंग पर उस फिल्म के सेट पर जाना बंद कर दिया था। विधु ने इसके बारे में बताते हुे कहा कि, ‘’मुन्नाभाई का अपने नाम लिया, तो मुझे एक मेमोरी हमेशा याद रहेगी कि जब पहले दिन शूटिंग हो रही थी फिल्म की तो राजकुमार हिरानी पतला सा लड़का था, तो संजय दत्त बार-बार मुझसे आकर पूछे कि शॉट कैसा रहा है? तो मैं कहता था कि यार मुझसे क्यों पूछ रहा है डायरेक्टर से पूछ, लेकिन वो मुझसे ही पूछता रहा। उस दिन के बाद आजतक जितनी फिल्म मैंने प्रोड्यूस की हैं, मैं कभी डायरेक्टर के सेट पर नहीं गया, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि एक सेट पर दूसरा डायरेक्टर हो।’’ 

ये भी पढ़ें: Vidhu Vinod Chopra को जब इस कारण के चलते Amitabh Bachchan को चार करोड़ की गाड़ी गिफ्ट करनी पड़ी, बोले मुझे यह काफी महंगा पड़ा था

Latest Posts

ये भी पढ़ें