spot_img
spot_img

जरूर देखें

Vicky Kaushal की फिल्म ‘Sam Bahadur’ की शूटिंग हुई शुरू, जानिए कैसी होगी कहानी?

Vicky Kaushal Starrer Sam Bahadur Shooting: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को अक्सर एक अनोखी भूमिका में देखा जाता हैं। इसी बीच अब एक्टर की सुर्खियों में रही फिल्म ‘सैमबहादुर’ (Sam Bahadur) से जुड़ी शूटिंग अपडेट सामने आ गई हैं। यह फिल्म भारत के सबसे जाबाज वॉर हीरो और पहले फील्ड मार्शल, सैम मानेकशॉ (Sam Bahadur Shooting) की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आनेवाले हैं। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ​​​​(Sanya Malhotra) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं, वहीं रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

आपको बता दें, सैम मानेकशॉ का आर्मी करियर लगभग चार दशकों और पांच वॉर का था। वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थें और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ।

वही अब शूटिंग के पहले दिन की शुरुआत करते हुए, निर्माताओं – आरएसवीपी ने एक एक्सक्लूसिव वीडियो लॉन्च किया है, जिसमें सैम बहादुर के रूप में विक्की कौशल को उनके को-स्टार्स, सान्या और फातिमा के साथ देखा जा सकता हैं। यह वीडियो सैम बहादुर के रूप में विक्की के अद्भुत ट्रांसफॉर्मेशन और उनके टेबल रीड सेशन से लेकर मेघना गुलजार और उनकी टीम के रीडिंग सेशन, जिसमें वो पूरे उत्साह के साथ रियलिस्टिक कैरेक्टर्स के पोट्रेयल को री-इमेजिन कर रहे है, और शूटिंग की तैयारी को लेकर उनके डेडिकेशन को दिखाया गया है।

इस फिल्म में सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाने वाले विक्की कौशल कका कहना है कि, “मैं एक रियल लाइफ हीरो और देशभक्त की भूमिका निभाने के लिए खुद को लकी मानता हूं, जिसे आज भी हमारे देश में उनके योगदान के लिए याद किया जाता हैं और प्यार किया जाता हैं।

आपको बताते चले मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित, विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा ​​और फातिमा सना शेख अभिनीत और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। यह फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हलाकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तक तय नहीं हुई हैं। लेकिन फिल्म को लेकर विक्की कौशल के फैंस काफी उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें: अवार्ड शो में अपने सॉन्ग Chaiyya Chaiyya पर Malaika Arora ने लगाया ठुमका, अपने पहले अवार्ड पर भी की बात

Latest Posts

ये भी पढ़ें