डिजास्टर हुई Randeep Hooda की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’, 5 दिन में Box Office पर निकला दम!

फिल्म को खुद रणदीप हुड्डा ने ही प्रोड्यूस किया है। लेकिन उनकी यह पहली फिल्म सफल साबित नहीं हुई। इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने काफी मेहनत की है।

अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दिन ब दिन डूबती ही जा रही है। वही इस फिल्म की ओपनिंग भी अच्छी नहीं हुई थी। इसके बाद वीकेंड में ठीक-ठाक कलेक्शन देखने को मिला लेकिन अब 5 दिन में इसकी कमाई कोई खास नहीं रही। चलिए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई?

फिल्म की अब तक की कमाई
बता दें, फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे मुख्य किरदार में है और दोनों की किरदारों को भी खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन इस फिल्म को कोई खास दर्शक नहीं मिल रहे हैं। फिल्म ने पहले दिन 1.5 करोड रुपए से ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे दिन इसमें थोड़ी बढ़त देखने को मिली।

दूसरे दिन फिल्म के कमाई 2.25 करोड़ रुपये रही जबकि तीसरे दिन इसमें 2.7 करोड रुपए ही कमाए थे। इसके बाद चौथे दिन इसने 2.15 करोड रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म की कमाई थोड़ी बढ़नी चाहिए थी लेकिन पांचवें दिन इसका दम ही निकल गया। इसने 5वें दिन 1.10 करोड रुपए की ही कमाई की। ऐसे में फिल्म ने अब तक टोटल कलेक्शन 9.15 करोड रुपए ही की कमाया जो कोई खास नहीं है।

रणदीप ने किरदार के लिए की खूब मेहनत
खास बात ये है कि फिल्म को खुद रणदीप हुड्डा ने ही प्रोड्यूस किया है। लेकिन उनकी यह पहली फिल्म सफल साबित नहीं हुई। इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने काफी मेहनत की है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने शरीर को हड्डियों का ढांचा तक बना डाला। उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए वो सब कुछ किया जो उन्हें करना चाहिए था लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई।

वहीं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने फिल्म में ‘वीर सावरकर’ की पत्नी यमुना बाई का किरदार निभाया। अंकिता ने बहुत अच्छे से अपने रोल को स्क्रीन पर उतरा भी लेकिन फिर भी फिल्म को कोई खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: रणबीर से अलग होते ही नर्क बन गई थीं Deepika की जिंदगी, फिर Ranveer ने बनाया अपने ‘दिल की रानी’, जानें कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी?

ताज़ा ख़बरें