spot_img
spot_img

जरूर देखें

Varun Dhawan ने कहा वे क्रिकेटर की बायोपिक करने को लेकर काफी नर्वस है, बोले M.S Dhoni: The Untold Story सबसे बेहतरीन बायोपिक है

Varun Dhawan says  he is  nervous about doing  cricketer biopic: बॉलीवुड के सुपरस्टार वरुण धवन जोकि इन दिनों अपनी आगमी अनटाइडल्ड फिल्म VD18 की शूटिंग में व्यस्त है, उन्होंने बताया है कि वे एक क्रिकेटर की बायोपिक को करने को लेकर काफी नर्वस हैं। अगर उन्हें भविष्य में क्रिकेटर की बायोपिक करने का मौका मिलता है, तो उन्हें इसकी तैयारी के लिए लगभग तीन से चार साल लगेंगे। 

वरुण धवन ने ईटाइम्स से बातचीत करते हुए क्रिकेटर की बायोपिक को करने पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘मैं एक क्रिकेटर की बायोपिक को करने को लेकर काफी नर्वस हूं। मुझे यह खेल काफी पसंद है, मैं इसे केवल आर्टिफिशियल रूप से नहीं अपनाना चाहता हूं। अगर मैं क्रिकेट पर कोई फिल्म करता हूं, तो मुझे इसके लिए लगभग तीन से चार साल देने पड़ेंगे और तभी मैं इसे करूंगा।’’

इसके अलावा वरुण धवन ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी की बायोपिक को सबसे अच्छी क्रिकेटर पर बनी बायोपिक बता दिया है। वरुण ने कहा कि, ‘’धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी एक बायोपिक है, जिसे सही ढंग से बनाया गया है। मुझे लगता है कि यह सर्वश्रेष्ठ बायोपिक्स में से एक थी और जिस तरह से सुशांत का किरदार इस फिल्म में था, वो काफी जबरदस्त था।’’ इसके अलावा वरुण धवन ने अबतक अपने फिल्मी करियर पर विचार रखते हुए कहा कि भेड़चाल का हिस्सा नहीं होना चाहते हैं, उन्हें जो चीज अच्छी लगेगी वोही करेंगे। इसके अलावा वरुण का मानना है कि उन्होंने अपने अबतक के फिल्मी करियर में काफी कुछ प्राप्त कर लिया है और उन्हें अब ज्यादा महत्वकांक्षाए नहीं हैं। 

वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे साउथ के डायरेक्टर एटली के सुपरविजन  में बन रही फिल्म VD 18 (अनटाइटल्ड) की शूटिंग कर रहे हैं। यह एक एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन एटली के अस्सिटेंट डायरेक्टर कलीस कर रहे हैं। वरुण इस फिल्म के अलावा भेड़िया 2 और वेब-सीरीज ‘सिटाडेल इंडिया’ में नजर आयेंगे। 

ये भी पढ़ें: Sunny Deol की Border 2 के लिए Ayushmann Khurrana को किया गया अप्रोच, सनी के साथ निभा सकते हैं लीड रोल

Latest Posts

ये भी पढ़ें