Varun Dhawan ने Bawaal पर मिल रही आलोचना पर Oppenheimer के विवादित Bhagavad Gita वाले सीन पर  बोली यह बात

वरुण धवन ने अपनी फिल्म ‘बवाल’ पर मिल रही आलोचना पर इनडायरेक्टली ‘ओप्पेन्हेइमेर’ पर तंज कसा है।

Varun Dhawan jibes indirectly on Oppenheimer controversial Bhagavad Gita scene: बॉलीवुड के सुपरस्टार वरुण धवन की फिल्म ‘बवाल’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। हालांकि, इस फिल्म की थीम को लेकर काफी आलोचना भी मिल रही है। वरुण धवन ने फिल्म को मिल रही आलोचना पर अब प्रतिक्रिया दी हैं। वरुण ने अपनी फिल्म के बचाव के लिए इनडायरेक्टली हॉलीवुड की फिल्म ‘ओप्पेन्हेइमेर’ का पर तंज कसा है। वरुण ने इस फिल्म का नाम लिए बिना अपनी फिल्म बवाल का बचाव किया है। 

वरुण धवन ने पिंकविला से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’हम दिखा रहे हैं कि अज्जू भैया एक अजीब किरदार हैं, ऐसा नहीं है कि हम उन्हें हीरो की तरह दिखा रहे हैं, हम उन्हें नकारात्मक दिखा रहे हैं, इसीलिए सारी प्रशंसा हो रही है।’’ आगे वरुण ने हॉलीवुड फिल्मों का रेफरेंस देते हुए कहा कि, मैं हर किसी की राय का सम्मान करता हूं, हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है। कुछ लोग उत्तेजित हो गए, वे इस बारे में संवेदनशील हो गए। लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि जब वे कोई अंग्रेजी फिल्म देखते हैं तो वह संवेदनशीलता कहां चली जाती है।’’

वरुण ने आगे इनडायरेक्टली  ‘ओप्पेन्हेइमेर’ के गीता वाले सीन का उदाहरण लेते हुए कहा कि, ‘’उन्हें सब कुछ दिखाने की अनुमति है, लेकिन आपको वह सही लगेगा। मैं ऐसे लोगों को जानता हूं जो एक छोटे से दृश्य को देखकर बहुत उत्साहित महसूस करते हैं… यह एक शानदार फिल्म है, लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में एक छोटा सा दृश्य है। लेकिन यह एक ऐसा दृश्य है जो हमारी संस्कृति और हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन यह आपके लिए ठीक है। आपको नहीं लगता कि उन्हें हमारे प्रति अधिक संवेदनशील होना चाहिए? तब आपकी आलोचना कहां चली जाती है? लेकिन हमारे साथ, आप पर्सनल हो जाते हैं।’’

बता दें कि, वरुण यहां पर ‘ओप्पेन्हेइमेर’  के उस सीन की बात कर रहे हैं जहां पर फिल्म में अभिनेत्री ने गीता के साथ न्यूड सीन दिया है। 

ये भी पढ़ें: इस फिल्म क्रिटिक ने किया कंफर्म, बोले SRK की Jawan, Money Heist को एक ट्रिब्यूट है

ताज़ा ख़बरें