एक्टिंग की दुनिया से जुड़े ऐसे कई सितारे हैं जो अपनी पहली फिल्म से लोगों के बीच पहचान बनाने में कामयाब रहे, तो कई कलाकार ऐसे भी है जो अपनी पहचान हासिल करने में अभी भी मशक्कत कर रहे हैं। इसी बीच हम आपसे बात करेंगे बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता के बारे में जिन्होंने डेब्यू फिल्म से तहलका मचा दिया, लेकिन फिर इनका करियर का ग्राफ ऐसा गिरा कि यह बॉलीवुड दुनिया से दूर हो गए। तो चलिए जानते हैं इस एक्टर की कहानी…
बचपन से था एक्टिंग का शौक
दरअसल, हम बात कर रहे हैं मशहूर अभिनेता कुमार गौरव के बारे में। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जन्मे कुमार गौरव मशहूर अभिनेता राजेंद्र कुमार के बेटे हैं। बता दे राजेंद्र कुमार खुद हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता थे। पिता के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने के चलते कुमार गौरव का झुकाव भी एक्टर बनने की तरफ ही रहा। इसी बीच उन्होंने साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘लव स्टोरी’ से अपने करियर की शुरुआत की और डेब्यू फिल्म से वह लाइमलाइट में आ गए। इस फिल्म ने अभिनेता को रातोंरात स्टार बना दिया।
इन फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर
इसके बाद कुमार गौरव ने अपने करियर में ‘एक से भले दो’, ‘नाम’, ‘दिल तुझको दिया’, ‘आज’, ‘तेरी कसम’,’ लवर्स’, ‘रोमांस’ और ‘हम है लाजवाब’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में कोई खास कमाल नहीं कर पाई। इसी बीच अभिनेता को स्टारडम का इतना घमंड हो गया कि उन्होंने नई एक्ट्रेस के साथ काम करने से मना कर दिया। जी हां मशहूर अभिनेत्री मंदाकिनी के साथ भी वह काम करने से इनकार कर चुके थे।
अब क्या करते हैं अभिनेता?
इसी बीच किस्मत का ऐसा पासा पलटा कि मंदाकिनी तो सुपरस्टार बन गई लेकिन कुमार गौरव को इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया। इसी बीच उन्हें साइड किरदार मिलने लगे। फिर उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ दिया। कुमार गौरव को आखिरी बार साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘आलू चाट’ में देखा गया था।
बता दें, कुमार गौरव की शादी मशहूर अभिनेता संजय दत्त की बहन नम्रता से हुई है। नम्रता और कुमार गौरव की दो बेटियां हैं जिनका नाम सांची और सिया कुमार है। अभिनेता फिलहाल ट्रैवल बिजनेस करते हैं जिसके माध्यम से वह अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।