90s की Queen थीं Karishma, ‘कपूर खानदान’ की परंपरा तोड़ बनी हीरोइन, लेकिन ताउम्र प्यार को तरसी!

करिश्मा ने मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन से सगाई कर ली थी और दोनों की शादी भी होने वाली थी लेकिन इनका रिश्ता किसी कारणवश टूट गया।

90s की क्वीन कहीं जाने वाली पापुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। करिश्मा कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया और लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने आज भी है। बता दे, करिश्मा कपूर ‘कपूर खानदान’ की इकलौती बेटी है जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे पहले नाम कमाया और वह बड़ी अदाकारा बनकर उभरी। आज 25 जून को करिश्मा कपूर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती है। तो चलिए जानते हैं ऐक्ट्रेस के जीवन से जुड़े कुछ अनसुने राज…

परिवार से की बगावत
25 जून 1976 को मशहूर अभिनेता रणधीर कपूर और बबीता कपूर के घर जन्मी करिश्मा कपूर का बचपन से ही हीरोइन बनने का सपना था। जब वह छोटी सी थी तभी उन्होंने अपने परिवार को बता दिया था कि वह हीरोइन बनेगी। इंडस्ट्री में कपूर खानदान का बोलबाला था। यही वजह थी कि करिश्मा के ऊपर एक्टिंग का भूत सवार था और उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। लेकिन पहले कपूर खानदान में बहू बेटियों को काम करने की इजाजत नहीं थी।

जी हां.. बबीता कपूर से लेकर नीतू कपूर समेत ऐसी कई अदाकारा हैं जिन्होंने कपूर खानदान की बहू बनने के बाद अपना एक्टिंग करियर त्याग दिया था। ऐसे में बेटियों को भी इसकी इजाजत नहीं थी, लेकिन करिश्मा कपूर ने इस परंपरा तोड़ते हुए हीरोइन बनने का फैसला लिया। इस दौरान उन्हें कई मुसीबत का भी सामना करना पड़ा हालांकि इसके बावजूद उन्होंने फिल्मों में काम किया।

लगा दी हिट फिल्मों की लाइन
करिश्मा कपूर जब 16 साल की थी तब उन्होंने साल 1991 में आई फिल्म ‘प्रेम कैदी’ में काम किया और उनकी पहली फिल्म हिट साबित हुई। पहली फिल्म से करिश्मा कपूर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही। इसके बाद उन्होंने गोविंदा के साथ फिल्म ‘राजा बाबू’ में काम किया जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिर क्या था? यहां से करिश्मा के किस्मत का सितारें चमके और उनके हाथ फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ लगी।

यह फिल्म उनके करियर की मील का पत्थर साबित हुई और एक्ट्रेस के पास फिल्मों की लाइन लग गई। इसके बाद करिश्मा कपूर ने ‘चल मेरे भाई’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘बीवी नंबर वन’, ‘कुली नंबर वन’, ‘जुड़वा’ समेत कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम किया और 90s के दौर में राज किया। ‌

आज भी सिंगल है एक्ट्रेस
इसी बीच करिश्मा ने मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन से सगाई कर ली थी और दोनों की शादी भी होने वाली थी लेकिन इनका रिश्ता किसी कारणवश टूट गया। इसके बाद करिश्मा ने साल 2003 में मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचाई लेकिन दो बच्चों के बाद उनका साल 2014 में तलाक हो गया। बता दे करिश्मा इन दिनों सिंगल मदर बनकर रह रही है और वह अपने दोनों बच्चे कियान राज कपूर और बेटी समायरा कपूर की देखभाल कर रही है।

ये भी पढ़ें: ‘हनीमून की रात दोस्तों संग किया सौदा, मना किया तो पीटा…’ जब Karishma ने पति पर लगाए थे इल्जाम!

Latest Posts

ये भी पढ़ें