Tiku Talsania says he have no work in films: बॉलीवुड में ‘इश्क’, ‘ढोल’, ‘हंगामा’ और ‘जोड़ी नंबर 1’ जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता टीकू तलसानिया इन दिनों बॉलीवुड में काम करने को लेकर काफी संघर्ष कर रहे हैं। टीकू जोकि हाल ही में गुजराती वेब-सीरीज ‘व्हाट द फाफड़ा’ में नजर आए हैं, उन्होंने ने बताया है कि उनके पास अभी ज्यादा काम नहीं है।
टीकू ने indianexpress.com को दिए एक इंटरव्यू में फिल्मों में काम न मिलने पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’मैं फिल्मों दूर नहीं रहा, लेकिन मुझे एक फिल्म मिलनी चाहिए। मुझे किसी ऐसी फिल्म में भूमिका मिलनी चाहिए जो मेरे लिए उपयुक्त हो। निःसंदेह, मुझे काम करना पसंद है। ऐसा नहीं है कि मैं रिटायरमेंट या कुछ और ले रहा हूं, लेकिन रोल्स तो मिलना चाहिए ना, कोई भूमिका नहीं है, तो मैं यह कैसे करूँ? मैं इस समय “थोड़ा बेरोजगार” हूं, और सक्रिय रूप से काम की तलाश कर रहा हूं। और अभी भी अच्छे रोल की तलाश में ऑडिशन दे रही हूं।’’
इसके अलावा टीकू ने वर्तमान सिनेमा में आए बदलाव पर भी अपने विचार साझा किए हैं। टीकू ने कहा कि, ‘’वह जमाना गया जब कैबरे डांस, दो लव सॉन्ग्स वाली फॉर्मूला फिल्में हुआ करती थीं और हास्य कलाकार आते थे और अपना काम करते थे और चले जाते थे। वह सब अब बदल गया है। अब फिल्मों में कहानी प्रधान हो गई है। इसलिए जब तक आप कहानी का हिस्सा नहीं बनते, या आपको किसी ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाने को नहीं मिलता जिसकी कहानी कहानी से जुड़ी हो, तब तक आपको काम नहीं मिलता। मैं अभी थोड़ा बेरोजगार हूं , मैं काम करना चाहता हूं, लेकिन सही तरह की भूमिकाएं नहीं मिल रही हैं।’’
टीकू के वर्कफ्रंट की बात करें , तो वे आखिरी बार बॉलीवुड में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आए थे, जोकि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इसके अलावा उनकी गुजराती वेब-सीरीज ‘व्हाट द फाफड़ा’ अभी रिलीज हुई है।