फिल्म Bholaa  के साथ हैं ये तीन बड़ी मुसीबतें, कमाई पर पड़ सकता है बड़ा असर

अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘भोला’ जोकि सिनेमाघरों में 30 मार्च 2023 को रिलीज हो रही है, इस फिल्म से जुड़ी तीन मुसीबतें इस फिल्म की कमाई पर असर डाल सकती हैं

Bholaa: अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘भोला’ को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है। इस फिल्म को लेकर अजय प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी ठीक-ठाक हो गई हैं। हालांकि, अजय की फिल्म भोला को लेकर तीन बड़ी मुसीबतें हैं जो इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस की कमाई पर असर डाल सकती हैं।

इस फिल्म को लेकर पहली सबसे बड़ी मुसीबत है इस फिल्म का रीमेक होना। भोला जोकि साल 2019 में आई तमिल फिल्म ‘कैथी’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कार्थी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को ‘विक्रम’ और ‘मास्टर’ जैसी हिट फिल्में देने वाले निर्देशक लोकेश कनगरा द्वारा निर्देशित किया गया था।

फिल्म का ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक होना ‘भोला’ के लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकती हैं, क्योंकि कैथी के हिंदी वर्जन को हिंदी ऑडियंस ने पहले ही देख लिया है। इसके अलावा ‘कैथी’ का हिंदी वर्जन यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है, तो दर्शक ‘भोला’ को देखने से पहले इसे देख सकते हैं। हालांकि, अजय ने अपनी फिल्म ‘भोला’ में काफी बदलाव किए हैं। उन्होंने कहानी से लेकर एक्शन, कैरेक्टर्स और काफी चीजों में बदलाव किए हैं।

रीमेक के अलावा फिल्म ‘भोला’ के लिए दूसरी मुसीबत हैं फिल्म का काफी लंबा होना है। फिल्म ‘भोला’ का रनिंग टाइम 2 घंटे पांच मिनट है, जोकि इसको काफी लंबा बना देती है। क्योंकि यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, तो फिल्म का इतना लंबा होना इसको एक समय पर बोरिंग भी बना सकता है। हालांकि, इस फिल्म के अंत में बड़े सुपरस्टार के कैमियो देखने को मिल सकते हैं, तो उस हिसाब फिल्म बोरिंग नहीं हो सकती है। लेकिन फिर भी फिल्म का रनिंग टाइम काफी ज्यादा होना फिल्म को बोरिंग बना सकता है।

रीमेक और रनिंग टाइम के अलावा फिल्म ‘भोला’ के लिए तीसरी मुसीबत है, इस फिल्म का लीक होना। खबरों की मानें तो इस फिल्म के एचडी वर्जन को इंटरनेट पर लीक कर दिया गया है। रिलीज होने से पहले फिल्म का लीक होना एक अच्छा सकेंत नहीं है। बहरहाल अब देखते हैं अजय की यह फिल्म सिनेमाघरों में क्या कमाल दिखाती है, यह फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें: Ayesha Takia नहीं Amrita Rao होती वांटेड में Salman Khan की हीरोइन, मैनेजर ने दिया था बड़ा धोखा

Latest Posts

ये भी पढ़ें