कोई घर से भागा तो किसी ने की बगावत, वो सितारें जिनकी एक्टिंग के घरवाले ही थे सबसे बड़े दुश्मन!

इरफान खान ने भी अपने परिवार के खिलाफ जाकर एक्टिंग की। दरअसल, उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह एक्टिंग में नाम कमाए। हालांकि इरफान अपने जुनून को लिए मुंबई आ गए।

हर कलाकार का अपना एक संघर्ष होता है। किसी को घर से साथ मिल जाता है तो बाहर ठोकरें खानी पड़ती है। किसी को बाहर काम आसानी से मिल जाता है तो घर वाले उन्हें उसे रास्ते पर नहीं चलने देते हैं। खैर एक्टिंग के शौकीन लोग तो किसी भी तरह अपना मुकाम हासिल करके ही रहते हैं और इसके उदाहरण इंडस्ट्री में कई सितारे हैं। आज हम बात करेंगे उन्ही सितारों के बारे में जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए परिवार से भी बगावत कर ली थी

कंगना रनौत
सिस्टम में सबसे पहला नाम है पापुलर एक्ट्रेस कंगना रनौत का। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना रनौत ने एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए अपने घर से भाग आई थी। दरअसल उनके पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बने लेकिन कंगना एक्टिंग में अपना नाम कमाना चाह रही थी जिसकी वजह से उन्होंने छोटी सी उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया। इस दौरान परिवार उनके खिलाफ था हालांकि अब उनके रिश्ते अच्छे हो गए हैं।

नसरुद्दीन शाह
दूसरा नाम है दिग्गज अभिनेता नसरुद्दीन शाह का। बता दे उन्होंने भी अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए परिवार से लड़ाइयां लड़ी। कहा जाता है कि उनका परिवार भी उनकी एक्टिंग के खिलाफ था। हालांकि नसरुद्दीन को घर से भागना पड़ा और उन्होंने अपने अभिनेता बनने का सफर तय भी किया।

राधिका आप्टे
इस लिस्ट में राधिका आप्टे का नाम भी शामिल है। बता दे राधिका आप्टे के माता-पिता चिकित्सा से जुड़े हुए हैं और वह चाहते थे कि उनकी बेटी भी चिकित्सा से ही जुड़े ,लेकिन राधिका आप्टे एक कलाकार के तौर पर अपना जीवन जीना चाहती थी और उन्होंने अभिनेत्री बनने का फैसला किया। कहा जाता है कि इस दौरान उनके पिता एक्टिंग के खिलाफ थे लेकिन राधिका ने अपना फैसला नहीं छोड़ा और वह अभिनेत्री बनकर उभरी।

इरफ़ान खान
मशहूर अभिनेता इरफान खान ने भी अपने परिवार के खिलाफ जाकर एक्टिंग की। दरअसल, उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह एक्टिंग में नाम कमाए। हालांकि इरफान अपने जुनून को लिए मुंबई आ गए और यहां पर उन्होंने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया। वह भले ही आज हमारे बीच न हो लेकिन वह हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे।

करिश्मा कपूर
अंत में नाम आता है इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का। यूं तो करिश्मा कपूर एक मशहूर फिल्म खानदान ‘कपूर खानदान’ से ताल्लुक रखती है लेकिन पहले के दौर में कपूर खानदान में बहू बेटियों को काम करने की इजाजत नहीं थी। हालाँकि करिश्मा ने किसी की नहीं सुनी और उन्होंने बतौर एक्ट्रेस ही अपना करियर शुरु किया।

ये भी पढ़ें: 90s की Queen थीं Karishma, ‘कपूर खानदान’ की परंपरा तोड़ बनी हीरोइन, लेकिन ताउम्र प्यार को तरसी!

Latest Posts

ये भी पढ़ें