Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan का ये मशहूर डायलॉग पहले फिल्म का हिस्सा नहीं था, जानिए किन हालात में संवाद लेखक ने इसे क्रिएट किया

शाहरुख खान की फिल्म जवान का एक डायलॉग काफी मशहूर हो रहा है। पर फिल्म के संवाद लेखक की माने तो ये संवाद पहले फिल्म का हिस्सा नहीं था

The Story Behind Shah Rukh Khan Jawan Dialogue: शाहरूख खान की फिल्म जवान का अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। जवान के रिलीज के एक हफ्ते हो गए हैं और एक हफ्ते के अंदर की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स बना दिए हैं। फिल्म अब इंडिया में 400 करोड़ के आंकड़े के पास पहुंच रही हैं। तो वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी काफी अच्छा रहा है। जवान की तारीफ अब आम लोगों,सितारों के साथ ही राजनेताओं के सियासी अखाड़े में भी हो रही है। पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने जवान की तारीफ की और अब बीजेपी के नेता भी शाहरूख खान की इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

फिल्म का एक डायलॉग काफी मशहूर हो रहा है। शाहरूख खान के इस सबसे मशहूर डायलॉग को लोग उनके बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी और उस समय के एनसीबी के मुंबई के हेड समीर वानखेडे से भी जोड़ रहे हैं। ये संवाद अब इतना फेमस हो गया है कि हर कोई की जुबान पर ये संवाद है कि बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर। पर चौंकाने वाली बात ये है कि फिल्म के शुरूआती दौर में ये मशहूर संवाद फिल्म का हिस्सा नहीं था। इस संवाद को फिल्म की शूटिंग के समय खाली पड़े स्पेस को भरने के लिए किया गया था और अब यहीं इस फिल्म का सबसे मजेदार डायलॉग बन गया है।

जवान के संवाद लेखक सुमित अरोड़ा का कहना है कि बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर संवाद मूलरूप से फिल्म की स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था। वह सीन जहां शाहरुख खान का किरदार कहना है कि लाइन हमेशा मौजूद होती है। काफी सशक्त था पर यहां पर एक लाइन और होने की आवश्यकता महसूस की गई। फिर मुझे बुलाया गया कि यहां कोई लाइन होनी चाहिए। फिर मैंने सिचुएशन को ध्यान में रखकर कहा कि बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर। बस ये लाइन सबको अच्छी लगी और शाहरूख सर ने भी इसे पसंद किया। तुरंत इसे शूट कर लिया गया।

सियासी गलियारों की हलचल से बात की जाए तो अब बीजेपी ने भी शाहरुख खान की जवान की तारीफ करते हुए कहा कि ये फिल्म कांग्रेस के भ्रष्टाचार की पोल खोलती है। जवान में शाहरूख ने जो कुछ भी कहा वो कांग्रेस सरकार में था। पीएम मोदी सरकार के कार्यकाल मे कोई भ्रष्टाचार नहीं है। गौरव भाटिया ने शाहरूख को धन्यवाद देते हुए कहा कि फिल्म में उठाए गए मुद्दे मोदी सरकार में पास्ट की बात हो गई हैं।

ये भी पढ़े: Rekha ने अपने साथ फोटो ले रहे एक शख्स को मारा मस्तीभरा थप्पड़, यूजर्स बोले अब ये सालों तक नहीं नहाएगा

Latest Posts

ये भी पढ़ें