spot_img
spot_img

जरूर देखें

Shivin Narang की अपकमिंग फिल्म Goodbye की शूटिंग हुई पूरी, एक्टर ने कही यह बात

Shivin Narang Wraps Up For Goodbye : टीवी की दुनिया में अपने अदाकारी का जलवा बिखेरने के बाद एक्टर शिविन नारंग (Shivin Narang) बॉलीवुड में भी धीरे धीरे अपना सिक्का जमा रहे हैं। बता दे कि शिविन नारंग की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं। उनके चाहनेवालों की संख्या काफी ज्यादा हैं। जल्द ही शिविन नारंग मोस्ट अवेटेड फिल्म गुडबाय (Goodbye) में नजर आएंगे। 

लोकप्रिय अभिनेता शिविन नारंग (Shivin Narang ने हालही में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म गुडबाय (Goodbye) की शूटिंग पूरी की। विकास बहल की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन भी हैं। नारंग ने फिल्म गुडबाय (Goodbye) की रैप अप पार्टी से केक काटने की तस्वीर पोस्ट की और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “सपने सच होते हैं (Dreams do come true)। मैं कह सकता हूं कि अमिताभ बच्चन सर के साथ काम करने का मौका मिलने के बाद आप सच्चे लीजेंड हैं और आप वहीं हो सकते हैं जहां आप हैं। 

शिविन (Shivin Narang) ने यह भी लिखा, “काश मैं एक अभिनेता के रूप में अपने जीवन में आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और सादगी का सिर्फ 1% होता।” उन्होंने अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना के बारे में भी जिक्र किया है और लिखा है, ”और रश्मिका मंदाना के लिए मैं जो कह सकता हूं, वह सही मायनों में जीवन और सकारात्मकता से भरपूर नेशनल क्रश हैं.” शिविन ने भी अपने निर्देशक विकास बहल और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया। “अलविदा कभी भी आसान नहीं होता, खासकर इस शानदार टीम से। मुझ पर विश्वास करने और मुझे इस शानदार यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए विकास बहल और मुकेश छाबड़ा को धन्यवाद।”

ये भी पढ़ें : Panchayat 2 के बाद अब Jaadugar बनकर Jitendra Kumar ऐसे लूटेंगे दर्शकों का दिल 

Latest Posts

ये भी पढ़ें