The Reason Behind Aaliya Siddiqui’s Trouble: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हाल ही में हड्डी फिल्म रिलीज हुई है लेकिन शाहरूख खान की फिल्म जवान के आगे हड्डी कहीं छुप सी गई है। हड्डी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है। एक तरफ जहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्मी प्रोजेक्ट में बिजी हैं। वहीं कुछ कानूनी मसलों की वजह से उनसे अलग रह रही आलिया सिद्दीकी फिर से मुसीबत में हैं। जानकारी के मुताबिक आलिया को दुबई की सरकार ने घर खाली करने का नोटिस थमा दिया है। जिससे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
जानकारी के मुताबिक आलिया सिद्दीकी ने दुबई के घर का किराया अभी तक अदा नहीं किया है। इसकी मुख्य वजह ये है कि फिल्मी कामों में बिजी होने की वजह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी उन्हे पैसा अदा नहीं कर पाए। किराया न मिलने की वजह से दुबई सरकार ने आलिया को घर खाली करने का नोटिस दिया है। जानकारी के मुताबिक आलिया को 7 सितंबर को नोटिस मिला है। अगर आलिया सही समय पर किराया अदा नहीं कर पाई। तो उन्हे घर खाली करना पड़ेगा। ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कत उनके बच्चों की होगी। जो वहां अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।
दुबई सरकार से घर खाली करने का नोटिस मिलने के बाद अब खबर है कि आलिया दुबई स्थित भारतीय दूतावास का दरवाजा खटखटाएंगी। इसके अलावा आलिया ने ये भी कहा है कि वो चाहती हैं कि वो दुबई हाउस एग्रीमेंट अपने नाम कर ले। उन्होने आगे कहा कि नवाज हमें अदालत के आदेशानुसार पैसे दे रहे हैं। पर हमें जल्द ही एग्रीमेंट पर समझौता करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि आलिया और नवाज अपने झगड़े की वजह से अलग अलग रह रहे हैं। आलिया हाल ही में बिस बॉस ओटीटी सीजन 2 में हिस्सा लिया था और उसके बाद उन्होने कई प्रोजेक्ट पर भी साइन किए हैं। अब देखना ये है कि पति पत्नि दोनों इस मसले का हल कैसे निकालते हैं।