The Kashmir Files: अनुपम खेर ने शेयर किया भावुक कर देने वाला वीडियो, कश्मीरी पंडितों से मिलने को लेकर कही ये बात

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “कू” पर अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से संबंधित एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर कहते हैं, “आप सब तक पहुंचने के लिए झटपटा रहा हूं''

The Kashmir Files Actor Anupam Kher: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) बॉलीवुड के बहुत ही लाजवाब कलाकार हैं। जो अपने अभिनय से लाखों करोड़ों दर्शकों के दिलों पर आज भी राज करते है। बता दे अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और बेबाकी से हर मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं। इसी के साथ ही अभिनेता अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ अपने मन की बात साझा करते रहते हैं। अभी हाल ही में अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “कू” पर अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) से संबंधित एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर कहते हैं, “आप सब तक पहुंचने के लिए झटपटा रहा हूं”.

बता दें कि विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर लोगों के बीच जबरजस्त एक्ससिटेमेंट देखने को मिल रही है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों की पीड़ा और दर्द को बखूभी फिल्माया जाएगा। फिल्म का लेखन विवेक अग्निहोत्री ने ही किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। अनुपम खेर इस फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाएंगे, जो पेशे से प्रोफेसर थे। इसके अलावा दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

वही अब अनुपम खेर ने सोशल मीडिया एप “कू” पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें शुरुआत में अनुपम खेर बोलते हैं, “ईश्वर की कृपया और आप सबके प्यार व आर्शीवाद से, मैं 522 फिल्में कर चुका हूं, अनुपम खेर हूं। हर बार एक नया करेक्टर बनता हूं। अभिनय करता हूं। हंसाता हूं..रुलाता हूं। यही मेरा सारांश है, लेकिन इस बार मैं कोई पात्र नहीं बना। मैंने अभिनय नहीं किया और द कश्मीर फाइल्स कोई डायलॉग भरी कहानी भी नहीं है।

आगे बात करते हुए अनुपम खेर कश्मीरी पंडितों की बात करते हुए कहते हैं कि “32 साल पहले लाखों कश्मीरी हिंदू तहस-नहस कर दिए गए थे। मेरे हाथ, पाओं, बाजू, ये शरीर जैसे रातों-रात जिहाद ने रौंद डाला। 90 करोड़ का यह भरा-पूरा देश बेखबर रहा। पुलिस मानों गायब हो गई। सेना छावनियों में पड़ी रही। और कश्मीर हम हिंदूओं से खाली करा लिया गया। ” निराश और हताश अभिनेता शिकायत करते हैं कि “कश्मीरी पंडितों के पलायन पर कोई जांच नहीं हुई। आज तक कोई आयोग नहीं बैठा। कोई मुकदमा नहीं चला। कोई दोषी नहीं पाया गया। किसी को सजा नहीं हुई। हां मुद्दा जरूर उछाला गया, लेकिन जिहादियों के लिए आधी रात में खुलने वाली अदालत ने हमें सुनने से भी इनकार कर दिया.” बता दे सोशल मीडिया पर अनूप खेर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं।

ये भी पढ़ें: Sharmaji Namkeen: जूही चावला और डायरेक्टर हितेश भाटिया बांद्रा में इस अनोखे अंदाज में फिल्म का प्रमोशन करते आये नजर

Latest Posts

ये भी पढ़ें