Randeep Hooda अभिनीत Swatantrya Veer Savarkar का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, बतौर डायरेक्टर शानदार आग़ाज़

अखंड भारत के सबसे विवादस्पद क्रांतिकारी स्वतंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर पर बनी फिल्म स्वतंत्र्य वीर सावरकर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है

Swatantrya Veer Savarkar Official Trailer Out: अखंड भारत के सबसे विवादस्पद क्रांतिकारी स्वतंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर पर बनी फिल्म स्वतंत्र्य वीर सावरकर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर का किरदार निभाया है। जबकि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। ट्रेलर रिलीज से पहले अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने एक्स सोशल मीडिया हैंडल से इस बारे में जानकारी दी थी।

खास बात ये है कि रणदीप हुड्डा इस फिल्म से बतौर निर्देशक अपने करियर का आगाज़ करने जा रहे हैं। ऐसे में एक्टिंग और निर्देशन एक साथ करना एक्टर के लिए काफी चुनौती भरा रहा है। फिर भी रणदीप हुड्डा ने इन दोनों को काफी बैलेंस किया है और ट्रेलर देखकर ये नहीं लगा कि रणदीप की यह पहली निर्देशित फिल्म का ट्रेलर है। एक्टिंग के साथ ही साथ रणदीप हुड्डा निर्देशन में भी खरे उतरे हैं। वीर सावरकर पर बनी इस फिल्म के जरिए फिल्म मेकर सावरकर के जीवन के कई अनसुने पहलुओ को उजागर किया जाएगा। इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए आप हमसे इस लिंक के जरिए लाइव जुड़ सकते हैं।

एक्टर रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। जानकारी के मुताबिक रणदीप हुड्डा अंडमान के उस जेल का भी दौरा किया था। जहां विनायक दामोदर सावरकर को सालों कैद किया गया था। दौरे के बाद एक्टर का कहना था कि वो उस जगह 20 मिनट भी रह नहीं पाए थे लेकिन वीर सावरकर को वहां सालों रहना पड़ा था। आपको बता दें कि रणदीप हुड्डा को सुल्तान,किक,हाइवे और सरबजीत जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। रणदीप हुड्डा की हाल ही में शादी हुई है और अब वो इस फिल्म को लेकर बिजी हैं।

हिंदी और मराठी भाषाओं में ये फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म जीस्टूडियोज,आनंद पंडित.संदीप सिंह आदि के सहयोग से निर्मित की गई है। अब देखते हैं कि इस फिल्म को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स सिनेमाघरों में कैसा रहता है।

ये भी पढ़े: दर्जी से इश्क कर बैठी थीं Dina Pathak, शादी के बाद किराए के मकान में गुजारी जिंदगी, आजादी की लड़ाई में हुई शामिल..

ताज़ा ख़बरें