Box Office पर नहीं चला Veer Savarkar का जादू, पहले ही दिन ढेर हुई फिल्म, जाने क्या बोले क्रिटिक?

फिल्म में रणदीप हुड्डा ने अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए करीब 26 किलो वजन भी घटाया था। इस फिल्म को बनाने में करीब 20 से 25 करोड रुपए की लागत बताई जा रही है।

अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देने वाले मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘वीर सावरकर’ 25 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हुई। फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि, फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करेंगी, लेकिन फिल्म कोई खास कमाल नहीं देखा पाई। जी हां..कमाई के मामले में इसकी बहुत धीरे शुरुआत हुई है। तो चलिए जानते हैं वीर सावरकर ने पहले दिन कितनी कमाई की?

कितनी हुई पहले दिन कमाई?
स्वतंत्रा वीर सावरकर के जीवन पर आधारित यह फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रणदीप हुड्डा मुख्य किरदार में है जिन्होंने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का रोल अदा किया। इसके अलावा पापुलर एक्ट्रेस अंकित लोखंडे उनकी पत्नी यमुनाबाई सावरकर के किरदार में नजर आ रही है।

खास बात यह है कि इसी फिल्म के माध्यम से रणदीप हुड्डा ने डायरेक्शन में भी कदम रखा है। जब फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर जारी किए गए थे तो दर्शक इसके लिए काफी उत्साहित थे। कहा जा रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी ओपनिंग करेगी लेकिन फिल्म फैंस की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई।

क्या बोले क्रिटिक्स?
रिपोर्ट की माने तो स्वतंत्र वीर सावरकर ने अपने पहले दिन 1.15 करोड रुपए की कमाई की। ऐसे में कहा जा सकता है कि फिल्म की शुरुआत तो फीकी रही लेकिन वीकेंड में ही अच्छा खासा पैसा कमा सकती है। वही फिल्म क्रिटिक्स की भी तरफ से इसे अच्छी तारीफ मिली है। रणदीप की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है।

जी हाँ.. फिल्म में रणदीप हुड्डा ने अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए करीब 26 किलो वजन भी घटाया था। उन्होंने पिछले दिनों पोस्टर्स शेयर किए थे जिसे देखने के बाद हर कोई चौंक गया था। खैर अब ये तो वीकेंड पर ही पता चलेगा कि फिल्म कितना कमाल कर पाती है? बता दे इस फिल्म को बनाने में करीब 20 से 25 करोड रुपए की लागत बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: ‘फिल्म के बदले प्रोड्यूसर संग रात गुजारनी होगी..’ जब Ankita Lokhande के सामने मेकर्स ने रखी ऐसी शर्त!

Latest Posts

ये भी पढ़ें