Swara Bhaskar का अटपटा पोस्ट, शादी के 1 साल बाद कहा- मूर्ख ही जल्दबाजी करते हैं, हमारे बीच मतभेद..

स्वरा ने 23 सितंबर 2023 को बेटी को जन्म दिया है। वह इन दिनों बॉलीवुड दुनिया से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रही है। फिलहाल एक्ट्रेस के काम को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

अपने बेबाक बयान के कारण सुर्खियों में रहने वाली मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को भला कौन नहीं जानता? स्वरा भास्कर हमेशा ही अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन के कारण भी सुर्खियों में रही है। स्वरा ने 32 साल की उम्र में सपा नेता फहाद से निकाह किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और उनकी शादी ने तमाम लोगों को चौंका भी दिया था। अब इसी बीच एक्ट्रेस ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट साझा की है जिसे पढ़ने के बाद लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने इसमें कह दिया कि जो लोग जल्दबाजी करते हैं वह मूर्ख होते हैं। हालाँकि एक्ट्रेस का पूरा पोस्ट समझने के लिए आपको डिटेलिंग में जाना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

1 साल पहले रचाई थी शादी
दरअसल, स्वरा भास्कर और फहद ने 16 फरवरी 2023 को कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद इन दोनों ने धूमधाम से शादी रचाई जिसमें कई लोग शामिल हुए थे। आज स्वरा अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है और यही वजह है कि उन्होंने अपने पति फहाद के लिए काफी कुछ लिखा। इस दौरान स्वरा ने कुछ खूबसूरत सी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की है।

उन्होंने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि, “बुद्धिमान लोग कहते हैं, केवल मूर्ख ही जल्दबाजी करते हैं…फहाद और मैंने शादी में जल्दबाजी जरूर की, लेकिन हम तीन साल पहले से दोस्त थे। यह एक ऐसा प्यार था, जिसे हम दोनों में से किसी ने भी खिलते हुए नहीं देखा, शायद इसलिए कि हमारे बीच बहुत सारे मतभेद रहे थे। हिंदू-मुसलमान हम दो अलग धर्मों से हैं। मैं फहद से उम्र में बड़ी हूं और हम अलग-अलग दुनिया से आते हैं।

एक बड़े शहर की लड़की, जो अंग्रेजी बोलने वाले परिवार से आती है और एक छोटे शहर का लड़का, जो पारंपरिक पश्चिमी यूपी परिवार से है। वो उर्दू और हिंदुस्तानी बोलता है। मैं हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री हूं, वह एक रिसर्च स्कॉलर, एक्टिविस्ट और राजनेता है। लेकिन, हम दोनों में एक चीज जो समान थी वो है शिक्षा, जिसने हमें हर क्षेत्र में एक सामान्य दृष्टिकोण दिया। फिर चाहे भाषा हो, समाज हो या फिर देश हो। हम दिसंबर 2019 में सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन के दौरान मिले थे। फिर धीरे-धीरे करीब आए और एक-दूसरे के विश्वासपात्र बन गए।”

एक दूसरे से अलग थे स्वरा-फहाद
इसके आगे स्वरा लिखती है, “मैं फहाद के साथ सुरक्षित महसूस करती थी और हमेशा उससे मिलती थी। बिना डर डर के दोनों किसी भी बारे में बात कर सकते हैं। महीनों की गहन बातचीत के बाद, मैंने फहद से पूछा कि आगे क्या है। उन्होंने कहा कि भले ही हम दोनों एक-दूसरे से बहुत अलग थे, फिर भी हम बहुत एक-दूसरे के अनुकूल थे। वह मुझसे बहुत प्यार करते थे और अगर मैं उनके ‘सेटल’ होने के लिए 2-3 साल इंतजार कर लूं तो हम शादी कर सकते हैं। मैं स्तब्ध थी लेकिन, उनके आत्मविश्वास पर भरोसा था।”

इसके अलावा भी स्वरा ने काफी लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा हुआ है। इस पोस्ट को हम आपके साथ भी शेयर कर रहे हैं। उनका यह पोस्ट देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। बता दे एक्ट्रेस ने 23 सितंबर 2023 को बेटी को जन्म दिया है। वह इन दिनों बॉलीवुड दुनिया से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रही है। फिलहाल एक्ट्रेस के काम को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: Johnny lever: सुसाइड के आते थे ख्याल, हंसते चेहरे के पीछे छिपाए कई दर्द, फिर बने इंडस्ट्री के Top Comedian…

Latest Posts

ये भी पढ़ें