Swara Bhaskar Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अक्सर आम मुद्दों को लेकर अपनी राय व्यक्त करती रहती हैं। आपको बता दे इसके चलते स्वरा को कई बार ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है। वहीं इस बार स्वरा भास्कर अपने एक ट्वीट को लेकर जमकर ट्रोल हो रही है। दरअसल इस बार स्वरा भास्कर बिना किसी जानकारी के चलते मुश्किल में आ गईं है। स्वरा ने एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक रीयल फोटो को घटिया फोटोशॉप बता दिया जिस पर वह बुरी तरह ट्रॉल्स के निशाने पर आ गई है।
ये है पूरा मामला:
स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीटर अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें कुछ मुस्लिम युवा अमर जवान ज्योति को तहस-नहस करते दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ स्वरा ने कैप्शन में लिखा है ‘घटिया फोटोशॉप! फिर क्या देखते ही देखते ही स्वरा ट्रोल हो गईं। जिसके बाद यूजर्स उन्हें गूगल करने की सलाह देने लगे तो किसी एजेंडे की तहत ऐसा करने का आरोप मढ़ दिया।
ये भी पढ़े: Salman Khan की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी पांच सालों बाद कुछ ऐसी दिखती है, देखें तस्वीर

वही दूसरी ओर अपने ट्वीट के बाद स्वरा भास्कर ने दोबारा एक ट्वीट किया और लिखा ‘सुधार: ये तस्वीर 2012 में मुंबई के आजाद मैदान की है। शर्मनाक हरकत। हालांकि स्वरा उतनी देर में बुरी तरह ट्रोल हो चुकी थी और उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था।
आजाद मैदान दंगे की है फोटो
स्वरा ने जिस फोटो को फोटोशॉप बताया है। इस फोटो में कुछ मुस्लिम युवक ‘अमर जवान ज्योति’ को नुकसान पहुंचाते दिख रहे हैं। इसे एक यूजर ने शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘जिस दिन तुमने अमर जवान ज्योति को लात मारी थी, तभी से मैं मुस्लिमों से नफरत करने लगा था.’ बता दें कि अमर जवान ज्योति स्मारक, 1857 की लड़ाई में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों की याद में बनाया गया था। बता दें कि साल 2012 में असम दंगों और म्यांमार में रोहिंगिया मुसलमानों पर हुए हमले के खिलाफ मुंबई के आजाद मैदान में हजारों लोगों का जमावड़ा लग गया था। इस दौरान कई लोगों ने तोड़फोड़ की थी। जिसमें साझा की हुई तस्वीर भी शामिल है।