Sushmita Sen Breaks Silence on Her Comeback: थियटर के अलावा आजक ओटीटी पर आए दिन कुछ न कुछ स्ट्रीम होता रहता है। ओटीटी पर कुछ सीरीज तो बहुत ही जबरदस्त हैं जिसके अगले पार्ट की स्ट्रीमिंग का इंतजार दर्शक बड़ी ही बेसब्री से करते हैं। इन्ही में से एक सीरीज है आर्या। आर्या वेब सीरीज से एक्टिंग में दमदार वापसी करने वाली सुष्मिता सेन ने पिछली दो सीरीज में शानदार अंदाज़ और एक उभरती हुए लेडी डॉन के रूप में नजर आई थी। जो स्मगलिंग की क्वीन बनने की कगार पर रहती हैं। सुष्मिता सेन की इस जबरदस्त सीरीज आर्या का अगला इंस्टालमेंट अब ओटीटी प्लेटफॉर्म डिस्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुका है।
आर्या 3 में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का एक अलग ही रूप नजर आया है। इस नये वर्जन में सुष्मिता ने एक बार फिर से लोगों की उम्मीदों के मुताबिक ही जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। सुष्मिता के अलावा इस वेबसीरीज में इंस्पेक्टर खान विकास कुमार और सिकंदर खेर की भी दमदार एक्टिंग देखने को मिली है। इन तीनों किरदारों के अलावा इस सीरीज में इला अरूण ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। फिलहाल आर्या 3 को शुरूआती दौर में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इससे पूरी यूनिट काफी एक्साइटेड है।
आर्या 3 को लेकर सुष्मिता सेन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं। जिसमें सुष ने पहली बार अपने ब्रेक का भी जिक्र किया है। सुष्मिता सेन ने फिजा से लेकर मैं हूं ना आदि कई फिल्मों में शानदार काम किया है। इसके बाद आर्या उर्फ सुष्मिता ने 5-6 सालों का ब्रेक ले लिया था और इस दौरान उनकी निजी जिंदगी और अफेयर को लेकर खबरें मीडिया में सुर्खियां बटोर रही थी। एक्ट्रेस ने अपने ब्रेक पर चुप्पी तोड़ने हुए कहा कि वो बॉलीवुड में अच्छे काम की तलाश में थी लेकिन उम्र बढ़ने के साथ ऐसा हो नहीं पा रहा था। फिल्मों में उन्हे सिर्फ ग्लेमरस रोल्स ही ऑफर हो रहे थे। जिसकी वजह से वो टूट गई थी।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि फिर उनका मन धीरे धीरे एक्टिंग से दूर जाने लगा और फिर उन्होने ब्रेक लेने का फैसला किया। ब्रेक के बाद जब वो आर्या के साथ वापस आई। तो एक नई चीज उन्होने सीखने को मिली। आर्या की कामयाबी और उनके दमदार किरदार ने उन्हे फिर से उठने की हिम्मत दी और इसका नतीजा सबके सामने है। आर्या 3 की शूटिंग के दौरान ही एक्ट्रेस को दिल का दौरा भी पड़ा था और फिर एक शेरनी की तरह हर मुसीबत को पार करके सुष्मिता आर्या के रूप में वापस आ गई हैं।