Lalit Pandits Big Reveals About The O O Jaane Jaana Song: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन का संगीत देने वाली जोड़ी जतिन ललित ने आगे चलकर शाहरुख खान की कई फिल्मों में संगीत दिया है। जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इन्ही में से एक फिल्म थी कुछ कुछ होता है। जो 1999 में रिलीज हुई थी। शाहरूख खान,काजोल,रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका से सजी इस फिल्म की रिलीज के 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर इस फिल्म को अपने संगीत के जादू से सजाने वाले संगीतकार जोड़ी जतिन ललित के ललित पंडित ने लहरें से खास बातचीत है।
संगीतकार ललित पंडित ने लहरें खास बातचीत करते हुए कहा कि कुछ कुछ होता है से पहले वो शाहरुख खान की पहली फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन में संगीत दिया था। लेकिन उनकी दीवाना पहले रिलीज हुई थी। राजू बन गया जेंटलमैन के बाद उन्होने कभी हां कभी ना,येस बॉस और शाहरूख खान की दूसरी कई सफलतम फिल्मों के लिए संगीत दिया है। जिनमें दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे जैसी ऑलटाइम ब्लॉक बस्टर फिल्म भी शामिल है। ललित पंडित ने इस बातचीत में अपनी कई फिल्मों और भाई जतिन के साथ किए गए काम को भी याद किया।
ललित पंडित ने बताया कि पुराने जमाने की तरह ही शाहरुख खान को उनकी म्यूजिकल फिल्मों की वजह से याद किया जाएगा। संगीतकार ने ये भी बताया कि वो स्विटजरलैंड में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वहीं सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के एक गाने ओ ओ जाने जाने का आइडिया आया था और सलमान खान ने इस गाने के लिए सिंगर कमाल खान का नाम सुझाया था। कमाल खान ने ये गाना गवाया गया। पर स्टूडियो में इस गाने की फाइनल मिक्सिंग बाकी थी। ललित ने बताया कि जब वो फाइनल मिक्सिंग के लिए गए, तो पता चला कि पूरा गाना ही डिलीट हो गया है। इसके बाद इस फिल्म में रफ मिक्स गाने को मजबूरन इस्तेमाल किया गया। जो हिट भी रहा और किसी को उसकी गलतियां भी पता नहीं चली।
इसी इंटरव्यू में ललित पंडित ने ये भी कहा कि लता मंगेशकर के साथ उन्होने उनके करियर के आखिरी दशक में काफी गाने किए। इनमें दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे के गाने भी शामिल हैं। ललित ने अपनी कामयाबी के पीछे लता जी और गीतकार आनंद बक्शी को भी श्रेय दिया है और कहा कि बक्शी साहब उन्हे अच्छा करने के लिए प्रेरित करते थे। ललित पंडित का ये पूरा इंटरव्यू आप लहरें रेट्रो पर देख सकते हैं।