Sushant Singh Friend Hunger Strike: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में सीबीआई (CBI) लगातार जांच में लगी हुई है। आपको बता दे, एक्टर के केस में सीबीआई के साथ-साथ, ईडी (ED) और एनसीबी (NCB) भी जांच पड़ताल में लगी हुई है। हालही अब तक सुशांत के मौत के पीछे का राज किसी के सामने नहीं आया है। जांच को लेकर सुशांत के पिता के वकील ने भी कई सवाल खड़े किये तो अब फैंस और सुशांत के करीबियों के बीच भी नाराजगी देखने को मिल रही है। अब सुशांत के दोस्त रहे कोरियोग्राफर गणेश हिवारकर (Choreographer Ganesh Hiwarkar) और उनके पूर्व स्टाफ मेंबर अंकित आचार्य (Ankit Acharya) ने अनशन करने का ऐलान कर दिया है।
गणेश हिवारकर ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि वह और अंकित गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से दिल्ली में भूख हड़ताल करने जा रहे हैं। हम 1 अक्टूबर को सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। जहां सफल भूख हड़ताल के लिए गांधीजी का आशीर्वाद लेंगे। इसलिए हम IGI एयरपोर्ट से राजघाट तक की पदयात्रा करेंगे, जिसमें सुशांत के फैंस हमारे साथ होंगे। इसके बाद हम 2 अक्टूबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे। हमारा मीडिया से आग्रह है कि हमें सपोर्ट करें। कई लोग सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं। हमारा कोई और एजेंडा नहीं है, हम बस सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं।
सुशांत केस में हाल ही में मुंबई फोरेंसिक लैब की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। सुशांत के विसरा का ड्रग्स टेस्ट नहीं हुआ था और मुंबई फोरेंसिक लैब ने पता ही नहीं किया था कि सुशांत को ड्रग्स दिया गया था या नहीं।
सुशांत के परिवार ने आरोप लगाया कि हो सकता कि सुशांत को जबरदस्ती ड्रग्स दिया गया हो। बता दें कि मुंबई की फोरेंसिक लैब ने हाई प्रेशर थीन लेयर क्रोमैटोग्राफी टेस्ट नहीं किया था और सिर्फ सुशांत की रूटीन विसरा जांच की थी।