spot_img
spot_img

जरूर देखें

Gadar 2 की ब्लॉक बस्टर कामयाबी के बाद अब Sunny Deol बनेंगे Ramayan के Hanuman, फिल्म मेकर ने इसके लिए एक्टर से किया संपर्क

Sunny Deol Will Be The Hanuman Of Ranbir Kapoor Ramayan: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने जब से गदर 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया है। तभी से उनके पास फिल्मों के कई ऑफर्स आ रहे हैं। कई बड़े फिल्म निर्माता निर्देशक सनी देओल को लेकर अब फिल्में बनाना चाहते हैं। हालाकि सनी देओल ने अभी सिर्फ आमिर खान के प्रोडक्शन वाली लाहौर 1947 के लिए हामी भरी है। जिसका कंफर्मेशन आमिर खान ने भी किया है। अब खबर है कि सनी देओल को रामायण के फिल्म मेकर्स ने हनुमान के रोल के लिए अप्रोच किया है। हालाकि इसे लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

जानकारी की माने तो सनी देओल ने अभी तक फिल्म मेकर्स के ऑफर को स्वीकार नहीं किया है। लेकिन अगर सनी देओल नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित रामायण में हनुमान का किरादर स्वीकार कर लेते हैं। तो उन्हे हनुमान के रूप में देखना उनके फैन्स और दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव होगा। फिलहाल अभी तक रामायण के लिए सिर्फ तीन कलाकारों के नाम सामने आ रहे हैं। राम के किरदार के लिए रणबीर कपूर,सीता के लिए साईं पल्लवी और रावण के लिए यश कुमार का कंफर्मेशन आ चुका है।

हनुमान के अलावा अभी भी लक्ष्मण के किरदार के लिए भी अभिनेता की तलाश नीतेश तिवारी को करनी है। खबरों की माने तो रामायण तीन पार्ट में बनाया जाएगा। इसके पहले पार्ट के शूटिंग के शेड्यूल की घोषणा भी कर दी गई है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से की जाएगी। जिसके लिए रणबीर कपूर और यश ने अपने डेट्स दे दिए हैं। वैसे अगर हनुमान के रोल की बात करें, तो रामानंद सागर की रामायण में ये किरदार पहलवान दारा सिंह ने निभाया था।

इसके अलावा दारा सिंह के बेटे बिंदू दारा सिंह भी हनुमान बने थे। सिनेमा स्क्रीन पर पहली बार ये सौभाग्य 1961 में बनी संपूर्ण रामायण में पाल शर्मा को मिला था। इसके बाद 1976 में बजरंगबली पर बनी फिल्म में दारा सिंह हनुमान बने थे और फिर रामानंद सागर ने भी रामायण में दारा सिंह को रिपीट किया था। जो घर घर में मशहूर हुए थे। हरक्यूलिस, दानिश अख्तर सैफी,राज प्रेमी,मनोज कुमार,निर्भय वाधवा और अभी हालिया रिलीज आदिपुरुष फिल्म में देवदत्त नागे ने हनुमान जी का किरदार निभाया है।

ये भी पढ़े: जब भगवान शिव ने Gulshan Kumar के सपने में आकर उन्हें Mahesh Bhatt के साथ फिल्म बनाने को कहा, और फिर ऐसे बनीं Aashiqui

Latest Posts

ये भी पढ़ें