जब भगवान शिव ने Gulshan Kumar के सपने में आकर उन्हें Mahesh Bhatt के साथ फिल्म बनाने को कहा, और फिर ऐसे बनीं Aashiqui

टी-सीरीज के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार के सपने में भगवान शिव ने खुद आकर उन्हें महेश भट्ट के साथ काम करने को कहा था।

When Lord Shiva advised Gulshan Kumar to work with Mahesh Bhatt: साल 1990 में आई हिट फिल्म ‘आशिकी’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए थे। इस फिल्म को गुलशन कुमार ने प्रोड्यूस किया था। लेकिन क्या आपको पता है यह फिल्म भगवान शिव की कृपा से बनीं थी। भगवान शिव ने गुलशन कुमार के सपने में आकर उन्हें महेश भट्ट के साथ एक फिल्म बनाने को कहा था। इसी सपने के बाद गुलशन कुमार महेश भट्ट के पास पहुंचे थे और उनसे एक फिल्म बनाने कहा था। 

इस बात का खुलासा खुद महेश भट्ट ने किया है। महेश भट्ट ने हाल ही में ‘बॉम्बे टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’मुझे याद है कि मैं होराइजन होटल, जुहू  में शूटिंग कर रहा था। और एक आदमी जो मेरे सेट के कोने पर खड़ा था, उसने अपना परिचय एक संगीत व्यवसायी के रूप में दिया, जोकि अभी दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुआ था। उन्होंने मुझसे कहा था कि, मैं शिवजी का भक्त हूं, उन्होंने मुझे सपने में कहा की मैं आपके पास आऊं। आपसे फिल्म बनवाऊं। आपका नाम महेश है ना?फिर मैंने कहा था, ‘हां।’ इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे पास म्यूजिक का बैंक है। अनुराधा जी हमारी कंपनी के साथ हैं। आपको जो गाने पसंद है आप ले लीजिए, या नए बनवा लीजिए। एक अच्छी सी म्यूजिकल बना दीजिए। मैं आपको वादा करता हूं, हिंदुस्तान के कोने-कोने में मैं यह गाने ले जाऊंगा। हर घर में बजवाऊंगा। बदले में, आप 50 परसेंट ले लीजिए।’’

महेश ने बताया कि गुलशन कुमार बहुत ही सीधे  और ईमानदार व्यक्ति थे। गुलशन कुमार के इस प्रस्ताव के बाद ही फिल्म ‘आशिकी’ की बनने की शुरुआत हो गई थी। महेश ने बताया कि वे ‘दिल है कि मानता नहीं’ की शूटिंग कर रहे थे और तभी उन्होंने ‘आशिकी’ का एक गाना सुना और अपनी बेटी पूजा को बताया है कि, ‘उस आदमी ने मुझसे वादा किया है कि वे हमारा म्यूजिक पूरे भारत में ले जायेगा।’ इसके बाद साल 1990 में ‘आशिकी’ रिलीज हुई और यह फिल्म अपने म्यूजिक और अच्छी स्टोरीलाइन के दम पर सुपरहिट साबित हुई। 

ये भी पढ़ें: Anuradha Paudwal ने मां काली के साथ अपनी बातचीत के कई अनुभवों को किया साझा, बोलीं मां काली ने मुझे खुद आकर बताया कि मुझे कहां रहना है

ताज़ा ख़बरें