Rajkumar Kohli की प्रेयर मीट में हंसने पर Sunny Deol हुए ट्रोल्स का शिकार, यूजर्स बोले कुछ तो शर्म करो कहां आए हो..

रविवार को गुजरे जमाने के फिल्म मेकर राजकुमार कोहली के निधन के बाद आयोजित प्रेयर मीट में कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए। इस प्रेयर मीट में सनी देओल ने भी शिरकत की लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है

Sunny Deol Faces Criticism For Laughing At Rajkumar Kohlis Prayer Meet: 70 और 80 के दशक के मशहूर फिल्म मेकर राजकुमार कोहली का बीते शुक्रवार को निधन हो गया था। वो 93 वर्ष के थे। जानकारी के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने ने अरमान कोहली के पिता का निधन हुआ है। रविवार को राजकुमार कोहली की आत्मा की शांति के लिए एक प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की और राजकुमार कोहली को श्रद्धासुमन अर्पित किया। सोशल मीडिया पर इस प्रेयर मीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सनी देओल और बिंदु दारा सिंह व कुछ और लोग मिलते समय मुस्कुरा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर सनी देओल और दूसरे के मुस्कुराते चेहरे को लेकर यूजर्स भड़क गए हैं। यूजर्स का कहना है कि एक इंसान का निधन हुआ है और आप उसकी प्रेयर मीट में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने आए हो और आप हंस रहे हो। शर्म आनी चाहिए, ऐसे लोगों पर। एक यूजर ने लिखा है कि अभिनेता सनी देओल को शर्म आनी चाहिए। वो इस मौके पर फायदा उठा रहे हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि ये लोग प्रेयर मीट में कैसे हंस सकते हैं। सनी देओल के अलावा इस प्रेयर मीट में शत्रुघ्न सिन्हा,राज बब्बर,रीना रॉय,जैकी श्रॉफ और रितेश देशमुख जैसे कई सितारे स्पॉट किए गए।

राजकुमार कोहली ने 60 के दशक में अपने करियर की शुरूआत बतौर निर्देशक की थी। फिल्म कहानी हम सबकी को कोहली ने ही निर्देशित किया था। राजकुमार कोहली ने 1965 में लुटेरा में दारा सिंह को निर्देशित पर अपनी पहचान बतौर डायरेक्टर बना ली थी। फिर 1976 में एक बड़ी स्टार कास्ट को लेकर नागिन फिल्म बनाई। जिसमें फिरोज खान,संजय खान,जीतेंद्र,सुनील दत्त,रेखा,रीना रॉय आदि कलाकारों ने काम किया था और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।

गुजरे जमाने के इस फिल्म निर्देशक ने बाद में कई और मल्टीस्टार कास्ट वाली फिल्मों का निर्देशन किया और 90 के दशक में बेटे अरमान कोहली को फिल्म विरोधी से बॉलीवुड में इंट्रोड्यूज किया। अरमान कोहली के करियर को चमकाने के लिए पिता राजकुमार कोहली ने कई फिल्में बनाई पर अरमान कोहली का करियर परवान नहीं चढ़ सका। राजकुमार कोहली ने आपनी आखिरी निर्देशित फिल्म जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी में भी एक बड़ी स्टारकास्ट रखी थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

ये भी पढ़े: Malaika Arora जिस छैंया छैंया गाने से मशहूर हुई उस गाने को पहले Raveena Tandon से लेकर कई बड़ी एक्ट्रेसेस ठुकरा चुकी थी

ताज़ा ख़बरें