Sunil Shetty का बेटी Athiya और KL Rahul की शादी को लेकर बड़ा खुलासा, देखने मिलेगा ऐसा ट्विस्ट

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। जिसकी वजह से अब एक बार फिर दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में आ गई हैं।

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आएदिन दोनों की शादी की खबरें तेज होती जा रही हैं। इस बीच अब खुद सुनील शेट्टी ने बेटी और केएल राहुल के शादी से जुड़ी बात पर एक नया खुलासा किया हैं। दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बेटी की शादी को लेकर कहा- ”मुझे लगता है कि जैसे ही बच्चे तय कर लेंगे। राहुल का अभी एशिया कप है, वर्ल्ड कप है, साउथ अफ्रीका टूर है, ऑस्ट्रेलिया टूर है। ऐसे में जब भी बच्चों को ब्रेक मिलेगा तब उनकी शादी होगी। रेस्ट डे पर शादी नहीं हो सकती।‘’

आपको बता दे, केएल राहुल और अथिया शेट्टी पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हलाकि दोनों को अक्सर मीडिया के सवालों से बचते हुए देखा जाता हैं। वही दोनों को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए देखा जाता हैं। वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों लिव-इन में रहते हैं। बीते दिनों एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों एक घर में शिफ्ट हो गए हैं। दोनों को ब्रांदा के कार्टर रोड पर एक घर मिला है जहां पर वे साथ ही रह रहे हैं। नए घर में एक साथ शिफ्ट होने के बाद ही शादी की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि, इन दिनों केएल राहुल जिम्बाब्वे के साथ क्रिकेट मैच में बिजी हैं। शादी की खबर पर भी दोनों का कोई रिएक्शन अब तक सामने नहीं आया हैं।

बीते दिनों अथिया शेट्टी ने खुद अपनी शादी के खबरों पर रिएक्शन दिया। पिछले दिनों अथिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की खबरों पर प्रतिक्रिया दी थी। स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘मुझे उम्मीद है कि मुझे 3 महीने में होने वाली शादी में आमंत्रित किया जाएगा।’ यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसे देखने के बाद से दोनों की शादी की चर्चा सुर्खियों में बनी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: Shefali Shah ने ‘बॉयकॉट ट्रेंड’ पर खुलकर रखी अपनी राय, कहा – ‘यह हमेशा…’

Latest Posts

ये भी पढ़ें