35 करोड़ के आलीशान बंगले से लग्जरी गाड़ियों तक, सिर्फ 24 की उम्र में अपार संपत्ति की मालकिन हैं Suhana Khan!

सुहाना खान ने फिल्म दुनिया में कदम रखने से पहले ही न्यूयॉर्क में आलीशान घर खरीद लिया था जिसकी कीमत 35 करोड़ बताई जाती है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पापुलर स्टारकिड्स में से एक है। जब से सुहाना न्यूयॉर्क से अपनी पढ़ाई पूरी करके आई है तभी से वह भारत में अपना नाम कमाने में जुट गई है। उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म ‘द अर्चिज’ से अपने करियर की शुरुआत की और छोटी सी उम्र में लाइमलाइट लूट ली। आज 22 मई को सुहाना खान अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती है। तो चलिए जानते हैं सुहाना खान की प्रॉपर्टी के बारे में…

न्यूयार्क में सुहाना का आलीशान घर
यूं तो सुहाना खान के पिता यानी कि शाहरुख खान के पास किसी चीज की कमी नहीं है। शाहरुख दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक है जो बेहद लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि शाहरुख खान के बच्चे भी लग्जरी लाइफ जीते हैं, लेकिन सुहाना खान ने अपनी मेहनत के बलबूते पर करोड़ों रुपए कमाए हैं।

दरअसल, सुहाना खान ने फिल्म दुनिया में कदम रखने से पहले ही न्यूयॉर्क में आलीशान घर खरीद लिया था जिसकी कीमत 35 करोड़ बताई जाती है। इतना नहीं बल्कि इसी घर से सुहाना खान की पढ़ाई पूरी हुई है। इसके अलावा सुहाना के पास रेंज रोवर, लैंबॉर्गिनी जैसी कारें भी है जिनकी कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है। इन्हीं कारों से सुहाना खान अक्सर अपने दोस्तों और पार्टियों में शामिल होती है।

कितनी है सुहाना की टोटल संपत्ति?
सुहाना खान एक फेमस ब्यूटी ब्रांड मेबलिन की ब्रांड एंबेसडर भी है जिसके जरिए भी उन्हें अच्छी खासी कमाई हो जाती है। पिछले दिनों ही उन्होंने अलीबाग में 10 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है। एक रिपोर्ट की माने तो सुहाना खान की टोटल नेटवर्थ 13 करोड़ के आसपास है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया और विज्ञापन के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर लेती है। अब वह मशहूर साबुन ब्रांड ‘लक्स’ का भी हिस्सा बन चुकी है।

सुहाना ने केवल एक ही फिल्म की है जिसका नाम ‘द अर्चिज’ है। हालांकि इसमें सुहाना की एक्टिंग को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया गया था और लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया था। खैर उम्मीद है कि सुहाना आगे कुछ अच्छा करें और उनके फैंस खुश रहे। फिलहाल सुहाना के अपकमिंग प्रोजेक्ट की भी कोई घोषणा सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: जब Gauri को ढूढ़ने के लिए मुंबई में दर-दर भटके थे Shahrukh Khan, मिलते ही गले लगाकर खूब रोए!

ताज़ा ख़बरें