spot_img
spot_img

जरूर देखें

SS Rajamouli ने बताया कैसी है Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की फिल्म Brahmastra, कही यह बात

SS Rajamouli On Brahmastra : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का दर्शकों को बड़े ही बेसब्री से इंतजार हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज बना हुआ हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया हैं और यह 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देनेवाली हैं। आपको बता दे कि इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं बता दे कि इस फिल्म में एक्टर शाहरुख खान कैमियो करते दिखाई देंगे। दरअसल आपको बता दे कि चेन्नई में हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ की प्री-रिलीज स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान साउथ के फेमस फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने अयान मुखर्जी की फिल्म की जमकर तारीफ की।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर एसएस राजामौली ने कहा कि, “डायरेक्टर अयान ने एक ऐसी दुनिया बनाने का सपना देखा था, जो किसी ने पहले कभी नहीं देखा होगा। अस्त्रों की शानदार दुनिया जो हमने अपने इतिहास और पुराणों में पढ़ी है, उसे उन्होंने परदे पर उतारा हैं। जब हम बच्चे थे तो हमने इन अस्त्रों के बारे में काफी सुना था, लेकिन इनकी महिमा हमने कभी नहीं देखी है। ऐसे में अयान ने यही सपना देखा है। 2014 से यह एक लंबी यात्रा रही है और इस सफर में अयान का साथ करण जौहर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और अमित सर ने बखूबी साथ दिया है। मुझे इस शानदार जर्नी का हिस्सा बनाने के लिए आपका सबका बहुत शुक्रिया।”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एस एस राजामौली ने आगे कहा, “ऐसी दुनिया का निर्माण करना, जो अयान ने बनाया है वह इतना भी आसान नहीं था। इस फिल्म में डायरेक्टर अयान ने ऐसी शक्ति का निर्माण किया है, जिसकी कुछ सीमाएं हैं। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) फिल्म कोई परियों की कहानी नहीं है बल्कि यह एक अस्त्रों की कहानी बताने का एक व्यवसायिक तरीका है। और मुझे यही बात ब्रह्मास्त्र के बारे में बहुत पसंद आया है।” बता दे कि पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी ब्रह्मास्त्र के जरिए बड़े पर्दे पर सबका दिल जीतते हुए नजर आएगी। यह फिल्म 9 सितंबर को देशभर में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें : दर्शकों पर चला Huma Qureshi की Maharani 2 का जादू, ट्वीट कर एक्ट्रेस की जमकर हुई तारीफ

Latest Posts

ये भी पढ़ें