SRV: Arjan Vailly 350 व्यूज के साथ पिछले पांच सालों से यूट्यूब पर पड़ा हुआ था

संदीप रेड्डी वांगा ने बताया है कि भूपिंदर बब्बल का सॉन्ग ‘अर्जन वैली’ यूट्यूब पर पिछले पांच सालों से पड़ा था।

SRV Told Arjan Vailly Was On YouTube With 350 views :  प्रतिभाशाली निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने इस साल बॉलीवुड को सबसे बड़ी हिट और सबसे मनोरंजक फिल्म ‘एनिमल’ दी है। संदीप ने इस फिल्म से रणबीर को सुपरस्टार का तमगा दिलवाया, बॉबी देओल का जोरदार कमबैक करवाया और कई अन्य सपोर्टिंग एक्टर्स को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई है। इस फिल्म में छोटा किरदार निभाने वाले एक्टर्स को भी खूब पहचान मिली है। संदीप ने इस फिल्म से एक्टर्स को तो एक अलग स्टारडम दिलवाया ही है, लेकिन इस फिल्म से उन्होंने पंजाब के बेहतरीन लोक गायक भूपिंदर बब्बल की भी खोज की है। भूपिंदर ने इस फिल्म में सॉन्ग अर्जन वैली को गाकर दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। 

फिल्म एनिमल के प्रमोशन से लेकर हाइप बनाने तक भूपिंदर बब्बल के सॉन्ग ‘अर्जन वैली’ का प्रयोग किया गया है। यह सॉन्ग दर्शकों को काफी पसंद आया है। लेकिन क्या आपको पता है यह सॉन्ग भूपिंदर बब्बल ने पहले भी गाया हुआ था और यह सॉन्ग यूट्यूब पर उपलब्ध भी था, लेकिन तब इस सॉन्ग को कोई जानता तक नहीं था। संदीप रेड्डी वांगा ने इस सॉन्ग के तलाशने के बारे में कनेक्ट एफएम कनाडा को बताते हुए कहा कि, ‘’जब कुल्हाड़ी वाला फाइट सीन था, तो मुझे एक गाना चाहिए था। मैंने कभी कोई लिप-सिंक गाना नहीं बनाया है। मैं एक  उग्र, साहसी पंजाबी  गीत चाहता था, क्योंकि वो (फिल्म में रणबीर के चचेरे भाई) लोग पंजाब से थे।’’

आगे संदीप ने इसी के बारे में बताते हुए कहा कि, “मैं एक पुराना लोक गीत खोज रहा था और हमें यूट्यूब पर भूपिंद बब्बल जी का गाना मिला। पांच साल में इसे 350 बार देखा गया, वही गाना, वही धुन, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। मैंने कहा कि मुझे इस गाने की ज़रूरत है और हमें यह व्यक्ति मिल गए , वह कनाडा में कहीं थे। उन्होंने चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट ली और मैं उनसे दिल्ली में मिला। मैंने उनसे कहा कि मुझे आपके गाने की ज़रूरत है और उन्होंने बड़ी कृपा करके इसे यूट्यूब से हटा दिया और हमने इसमें कुछ संगीत जोड़ा और बस इतना ही।”

ये भी पढ़ें: Salaar के मेकर्स फिल्म की रिलीज में धांधली करने पर हुए नाराज, इन सिनेमाघरों में फिल्म न रिलीज करने का लिया फैसला

ताज़ा ख़बरें