SRK ने साल 1995-96 से लेकर दी थी सात महाफ्लॉप फिल्में, खत्म होने वाला था करियर लेकिन फिर इस फिल्म से की थी वापसी

शाहरुख खान जोकि आजकल बॉक्सऑफिस के किंग बने हुए हैं, लेकिन 90 के दशक में एक ऐसा दौर भी आया था जब उन्होंने कई डिजास्टर फिल्में दी थी।

SRK given seven flop films in year 1995-96: बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख जिन्होंने इस साल पठान से अपनी शुरुआत की और बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए है। शाहरुख ने लगभग चार साल बाद पठान से बड़े पर्दे पर वापसी की है। इन पिछले चार सालों में शाहरुख ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। तीन-चार फिल्में लगातार फ्लॉप होने के कारण शाहरुख ने पिछले चार साल तक कोई फिल्म नहीं की थी। 

शाहरुख का फ्लॉप का एक दौर 90 के दशक में भी आया था, जब उनके फिल्में लगातार फ्लॉप हो रहीं थी और एक बड़ी हिट फिल्म देकर उन्होंने बॉक्सऑफिस की थी। शाहरुख ने साल 1995 से लेकर 1996 तक कुल सात महाफ्लॉप और डिजास्टर फिल्में दी थीा। तो आज हम आपको इन्ही फिल्मों के बारे में बतायेंगे।

साल 1995 से 1996 तक शाहरुख सात बड़ी फ्लॉप फिल्में: 

1.जमाना दीवाना: शाहरुख की इस फिल्म को 28 जुलाई 1995 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म ने सिर्फ चार करोड़ रुपए की कमाई की थी।

2.गुड्डू: इस फिल्म को शाहरुख भी अपने करियर की सबसे बेकार फिल्म मानते है। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी। इस फिल्म ने लगभग 2 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म को 11 अगस्त 1995 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।

3.ओह डार्लिंग यह है इंडिया: इस फिल्म को गुड्डू के साथ ही रिलीज किया गया था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर थी। इस फिल्म ने लगभग एक करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

4.त्रिमूर्ति: रिलीज डेट-22 दिसंबर 1995, वर्डिक्ट-फ्लॉप, कलेक्शन-8 करोड़ रुपए

5.इंग्लिश बाबू देशी मैम: रिलीज डेट: 26 जनवरी 1996, वर्डिक्ट-डिजास्टर, कलेक्शन-तीन करोड़ रुपए

6.चाहत: रिलीज डेट: 21 जनवरी 1996, वर्डिक्ट-फ्लॉप, कलेक्शन-छह करोड़ रुपए

7.आर्मी: रिलीज डेट: 28 जून 1996, वर्डिक्ट-फ्लॉप, कलेक्शन-छह करोड़ रुपए

कोयला और यस बॉस से शानदार वापसी: लगातार सात फ्लॉप फिल्में देने के बाद शाहरुख कोयला (1997) और यस बॉस (1997)  जैसी हिट फिल्मों से बॉक्सऑफिस पर वापसी की।

ये भी पढ़ें: Celina Jaitly ने कहा कि Gay  Community दूसरों को Gay नहीं बनाना चाहती है, बोली यह बड़ी बात

ताज़ा ख़बरें