SRK Dunki: बॉलीवुड के मेगास्टार जिन्होंने फिल्म पठान से शानदार कमबैक किया है। वे अब अपनी आगामी दो फिल्में ‘जवान’ और ‘डंकी’ से भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रहे है। इसी बीच शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ की कहानी लीक हो गई है। फिल्म की कहानी को जानने पर फैंस अब काफी खराब रिएक्शन दे रहे हैं। फैंस को लग रहा है कि इस फिल्म की कहानी मनोरंजक नहीं है।
फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख एक इंडियन आर्मी के एक ऑफिसर का किरदार निभायेंगे। इस बात की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट हरमिंदर ने दी है। हरमिंदर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म डंकी पर जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘’#SRK #डंकी में एक भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभाएगा, जिसने बेरोजगारी के कारण अपनी नौकरी खो दी, फिर वह ILETS देकर अपने परिवार का समर्थन करने के लिए विदेश जाने की कोशिश करेगा, जिससे कॉमिक सिचुऐशन होंगी।लेकिन अंत में वह डंकी फ्लाईट की उड़ान भरेगा।’’
फिल्म ‘डंकी’ की इस कहानी पर फैंस काफी खराब रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने इस ट्विट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि, ‘’इस तरह की कहानी तब तक काम नहीं करती, जब तक राजू हिरानी एक मास्टरक्लास को सिंपल बना सकते हैं, केवल वे ही एक मास्टरक्लास बना सकते हैं।’’
वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’यह स्क्रिप्ट किसने लिखी है ?? एक भारतीय सेना का जवान सबसे खराब स्थिति में नौकरी खो देता है..उदाहरण के लिए। विश्वासघात, विकलांग, विद्रोह। और मुझे नहीं लगता कि SRK इनमें से कोई होगा.. तो अगर आर्मी वाले की नौकरी जा रही है..तो मुझे लगता है, इस फिल्म का हश्र लाल सिंह जैसा होगा।’’इसके अलावा एक और फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’बेरोजगारी के कारण सेना के अधिकारी की नौकरी कैसे जा सकती है..कुछ भी।’’
हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि इस फिल्म में शाहरुख एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभायेंगे। इसके अलावा फिल्म की कहानी भी यही होगी इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: प्रोड्यूसर्स ने Aamir Khan की इन फिल्मों के Sequel को नकारा, एक प्रोड्यूसर ने तो अभिनेता का फोन भी नहीं उठाया