प्रोड्यूसर्स ने Aamir Khan की इन फिल्मों के Sequel को नकारा, एक प्रोड्यूसर ने तो अभिनेता का फोन भी नहीं उठाया

बॉलीवुड के मेगास्टार आमिर खान अपनी दो सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल को बनाना चाहते हैं, लेकिन प्रोड्यूसर्स ने इस फिल्म को बनाने से मना कर दिया है।

Aamir Khan films sequel: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान जिन्होंने पिछले साल घोषणा की थी कि वे फिल्मो में एक्टिंग न करके अब कुछ समय के लिए फिल्मों का निर्देशन करेंगे। हालांकि, अब आमिर खान एक्टर के तौर पर फिल्मों में वापसी करना चाह रहे हैं। आमिर अब अपनी सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल से बड़े पर्दे पर वापसी करना चाहते हैं। 

आमिर अपनी दो बड़ी हिट फिल्में ‘गजनी’ और ‘सरफरोश’ के सीक्वल ‘गजनी 2’ और ‘सरफरोश 2’ को बनाना चाहते हैं। इन दो फिल्मों के लिए उन्होंने कई बड़े प्रोड्यूसर्स को अप्रोच किया है, लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इन फिल्मों के प्रोड्यूस करने से मना कर दिया है। इसके अलावा आमिर ने यशराज फिल्म्स के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को भी अप्रोच किया, लेकिन वे अब अभिनेता का फोन भी नहीं उठा रहे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के सबसे विवादित फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने इस बात की जानकारी दी है।

कमाल ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’#गजनी2 #सरफरोश2 आदि बनाने के लिए आमिर खान कई निर्माताओं से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन कोई भी निर्माता उनके साथ काम करने को तैयार नहीं है। आदित्य चोपड़ा उनका फोन भी नहीं उठा रहे हैं।’’ हालांकि, कमाल के इस ट्विट पर अभी तक आमिर खान और न हीं प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने अभी तक किसी प्रकार की भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

बहरहाल इस बात में कितनी सच्चाई, इसका तो पता नहीं है। लेकिन खबरों की माने तो आमिर खान अपनी कुछ सुपरहिट फिल्मों का सीक्वल चाहते हैं। इसके अलावा अब आमिर बड़े पर्दे पर एक एक्शन फिल्म से वापसी करना चाहते हैं। वे एक अच्छी एक्शन फिल्म की स्क्रिप्ट की तलाश में हैं। अब देखते है कि आमिर खान अपनी किस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। वर्कफ्रंट की बात करें, तो आमिर आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्डा में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

ये भी पढ़ें: Shaakuntalam की रिलीज से पहले Samantha के फैन्स के लिए आई बुरी खबर, एक्ट्रेस का बीमारी से हुआ बुरा हाल

ताज़ा ख़बरें