Sooraj Barjatya Son Avnish Barjatya On Working With Salman Khan: राजश्री प्रोडक्शंस के मालिक सूरज बड़जात्या के बेटे अविनीश बड़जात्या अब एक डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। अविनीश फिल्म ‘दोनों’ से बॉलीवुड में एक डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म से सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इसी बीच अविनीश ने भविष्य में सलमान खान के साथ काम करने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए है। अविनीश ने बताया है कि वे सलमान खान के साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि इसके लिए अभी काफी समय है।
अविनीश ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी डेब्यू फिलम ‘दोनों’ और सलमान खान के साथ काम करने को लेकर अपने विचार साझा किए है। अविनीश ने सलमान खान के साथ काम करने को लेकर कहा कि, ‘’आपको पता होना चाहिए कि आपकी स्क्रिप्ट में क्या है? फिल्म दोनों 25 साल के युवा की कहानी पर आधारित है। तो हमे पता था कि हमें इस फिल्म में नए चेहरे चाहिए और तभी मुझे राजवीर मिले। बात रही सलमान सर के साथ काम करने की, तो उनके लिए मेरे पिता एक बेहतर निर्देशक है। सलमान सर के साथ एक फिल्म बनाने काफी जिम्मेदारी का काम है, ऐसा करने के लिए एक बड़े कद के निर्देशक की जरूरत होती है और मैं अभी उस स्तर पर नहीं पहुंचा हूं। मेरे पिता और सलमान सर की एक महान जोड़ी है। मैंने कभी भी अपने करियर की शुरुआत सलमान सर के साथ शुरू करने के बारे में नहीं सोचा। सलमान सर के साथ काम करना किसी भी निर्देशक के लिए सम्मान की बात होगी।’’
बात करें फिल्म ‘दोनों’ की तो इस फिल्म को अविनीश बड़जात्या द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म को राजश्री प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 05 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ से होगा।
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar और Parineeti Chopra की फिल्म Mission Raniganj का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन