Deewana 2 के लिए Sonu Nigam और Bhushan Kumar ने मिलाया हाथ

बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर सोनू निगम और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार अब ‘दीवाना 2’ के लिए साथ में आ रहे हैं।

Sonu Nigam And Bhushan Kumar Reunites For Deewana 2: बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर सोनू निगम जिन्होने पिछले महीने ही टी-सीरीज के साथ अपना 90s का हिट गाना ‘अच्छा सिला दिया’ का एक नया वर्जन दिया था, वे अब 90s की अपनी हिट म्यूजिक एल्बम ‘दीवाना’ के सीक्वल ‘दीवाना 2’ को लेकर आ रहे हैं। सोनू, भूषण कुमार के साथ एक बार फिर से टी-सीरीज के लिए इस म्यूजिक एल्बम सीक्वल लाने जा रहे हैं। 

सोनू निगम ने हाल ही में न्यूज 18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में इस म्यूजिक एल्बम की पुष्टि करते हुए कहा कि, ‘’हां, भूषण और मैं दीवाना 2 पर काम कर रहे हैं जो मेरे म्यूजिक एल्बम दीवाना, जो 1999 में रिलीज़ हुआ थी, की अगली कड़ी होगी। दीवाना 2 मजेदार होने वाली है। यह थोड़ा जल्दी है लेकिन मुझे यकीन है कि इसे भी हम अच्छी तरह से लेकर आयेंगे।’’

सोनू ने अपने सॉन्ग  ‘अच्छा सिला दिया’ के नए वर्जन को मिले प्यार पर  फैंस का शुक्रिया अदा किया है। सोनू ने कहा कि वे  इस गाने को दर्शकों से मिल रहे रिस्पॉन्स से खुश हैं। उनके करियर  में गुलशन कुमार जी की बहुत बड़ी भूमिका रही है। भूषण के साथ भी उन्होंने  काफी अच्छा काम किया है। सोनू ने भूषण कुमार के साथ अपनी बॉन्डिंग पर कहा कि, ‘’गुलशन जी की मृत्यु के बाद मैंने भूषण के साथ  अपने भाई की तरह काम किया है। उन्होंने भी मुझे बहुत सपोर्ट किया।’’

बात करें म्यूजिक एल्बम ‘दीवाना’ की तो इस फिल्म में म्यूजिक एल्बम में चार सॉन्ग थे। इस म्यूजिक एल्बम में-’अब मुझे रात दिन’, ‘दीवाना तेरा’,  ‘कौन है वो लड़की’ और  ‘इस कदर प्यार है’, ये चार सॉन्ग थे। दर्शकों को यह सॉन्ग काफी पसंद आए थे। इन चारों सॉन्ग्स को सोनू ने ही गाया था। इन सॉन्ग्स की लिरिक्स को फैज अनवर ने लिखा था। इस म्यूजिक एल्बम का म्यूजिक साजिद-वाजिद ने कम्पोज किया था। अब देखते हैं कि ‘दीवाना 2’ में इन्हीं सॉन्ग्स को रिक्रिएट किया जायेगा या फिर कुछ नए सॉन्ग्स शामिल किए जायेंगे। 

ये भी पढ़ें: Jimmy Shergill ने कहा इस वक्त जो पैसा मिल रहा है वो कम है,  मैं ज्यादा पैसों का हकदार हूं, बोले लोगों को लगता है ये ती फ्री में भी कर लेगा

Latest Posts

ये भी पढ़ें