Sonam Kapoor Supports Jaya Bachchan: सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में जब से ड्रग्स एंगल सामने आया है उसके बाद से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड का जमकर विरोध किया जा रहा है। बता दे, अब ड्रग्स से जुड़ा बॉलीवुड का मामला संसद तक पहुंच गया है। लेकिन ये ड्रग्स (Drugs) का मामला संसद में पहुंचने के बाद से बहुत बड़ा चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल हुआ यू भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने लोकसभा में देश और बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग के मामले पर चिंता जताई। जिसे जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश बताया। वहीं अब जया बच्चन के इस बयान का कई बॉलीवुड सितारों ने समर्थन किया है। सोनम कपूर (Sonam kapoor) ने भी रिएक्शन दिया तो वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई।
सोनम कपूर ने जया बच्चन की स्पीच की तारीफ की और उन्होंने कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। सोनम ने अपने ट्वीट में लिखा ‘जब मैं बड़ी हो जाऊं तो मैं इनकी तरह बनना चाहती हूं।’ सोनम के इसी ट्वीट पर यूजर्स ने मजेदार ट्वीट करना शुरू कर दिया। सोनम के ट्वीट पर कमेंट कर लोग उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं। कोई उन्हें पापा की परी कह रहा है तो कोई उनसे पूछ रहा है कि और कितनी बड़ी होगी? इस तरह कई यूजर्स ने अपने-अपने अंदाज में सोनम को ट्रोल किया।
बता दे, बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने संसद में रवि किशन को जवाब देते हुए कहा “जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है उन्होंने इसे गटर बुलाया, मैं पूरी तरह इससे असहमत हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि सरकार इन लोगों को बताए जिन्होंने इससे अपना नाम और प्रसिद्धि कमाई कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना बंद करें।” इसी बयान पर सोनम कपूर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।