Smita Patil ने जब Coolie Accident से पहले Amitabh Bachchan को लेकर देखा था बुरा सपना, रात के 2 बजे लगा दिया था फोन

अभिनेत्री स्मिता पाटिल की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर जानते हैं कि आखिर अमिताभ बच्चन को आखिर रात के 2 बजे एक्ट्रेस ने क्यों फोन किया था

Smita Patil Birth Anniversary: गुजरे जमाने की एक्ट्रेस स्मिता पाटिल अगर आज हमारे बीच होती, तो वो अपना 68 बर्थडे मना रही होती। स्मिता पाटिल की बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ मजेदार बातें। जिसका जिक्र किए बिना एक्ट्रेस के बारे में मुकम्मल तौर पर नहीं जाना जा सकता। यूं तो स्मिता पाटिल समानान्तर सिनेमा की एक्ट्रेस थी और मिर्च मसाला,अर्द्ध सत्य,अर्थ और बाजार आदिर फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है लेकिन वो नमक हलाल व शक्ति जैसी कई कॉमर्शियल फिल्मों में वो नजर आई थी। फिल्म नमक हलाल में स्मिता पाटिल अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस के अभिनय को काफी सराहा गया था।

इस फिल्म में हालाकि स्मिता पाटिल को शूटिंग करने में काफी दिक्कत हुई थी। पर बिग बी ने स्मिता को शूटिंग के दौरान काफी अच्छे से संभाला था शायद इसलिए दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। अमिताभ बच्चन जब बेंगलूर में फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे थे। तब एक दिन स्मिता पाटिल को एक बुरा सपना आया था। उस सपने को देखकर स्मिता काफी डर गई थी। सपना अमिताभ बच्चन के बारे में था, तो एक्ट्रेस और घबरा गई और रात को 2 बजे ही अमिताभ बच्चन को फोन लगा दिया।

अमिताभ बच्चन उस वक्त एक होटल में रूके थे। उन्होने बताया गया कि आपका फोन है। तो वो घबरा गए। सोचने लगे कि इतनी रात को कौन फोन करेगा। फिर उन्होने पूछा कि कौन है। तब उन्होने बताया गया कि स्मिता पाटिल का फोन है आपके लिए। ये सुन अमिताभ बच्चन और परेशान हो गए। बहरहाल उन्होने फोन रिसीव किया तो घबराई हुई स्मिता पाटिल ने तुरंत बिग बी से उनके तबीयत का हाल पूछा और कहा कि आप ठीक तो हैं ना। बिग बी ने कहा कि हां मैं बिलकुल ठीक हूं। इसके बाद बातों ही बातों में स्मिता ने बताया कि दरअसल उन्होने अमिताभ बच्चन के बारे में बुरा सपना देख लिया था। इसलिए फोन किया था।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार खुद ही इस वाक्ये का जिक्र स्मिता पाटिल पर लिखी एक किताब की लॉन्चिंग पर किया था और कहा कि स्मिता जी का फोन उन्हे रात को 2 बजे आया तो वो परेशान हो गए। उन्होने मेरे बारे में बुरा सपना देखा था। उस वक्त तो मैं ठीक था लेकिन उसके अगले ही दिन फिल्म कुली की शूटिंग के वक्त मेरा एक्सीडेंट हो गया। आपको बता दें कि इस जानलेवा हादसे के बाद अमिताभ बच्चन कोमा में चले गए थे। पर सदी के महानायक का फिर से जन्म हुआ।

ये भी पढ़े: Hema Malini की बर्थडे पार्टी में Jaya Bachchan ने पैपराजी को लगाई फटकार, बोली ज्यादा डायरेक्शन मत दो, ये तो Padmini यहां ले आई…

ताज़ा ख़बरें